राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर पहुंचे सीएम ने ली अधिकारियों की क्लास, कांग्रेसियों ने किया विरोध - विकसित भारत संकल्प यात्रा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के भानीपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का अवलोकन किया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों की क्लास ली.

CM Bhajan Lal Sharma
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2024, 7:28 PM IST

बीकानेर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में एक महीने में ही सरकार बनने के साथ ही विकास धरातल पर दिखने लगा है और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और राजस्थान में भाजपा की सरकार डबल इंजन के रूप में आम जनता के लिए काम कर रही है और कई फैसले लागू किए गए हैं. मुख्यमंत्री शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे और इस दौरान सबसे पहले खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के भानीपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया और उसके बाद जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से लोगों को लाभ हो रहा है और लाखों लोगों का पंजीयन हो चुका है.

जिले के अधिकारियों की ली क्लास:मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ जिले के मुद्दों को लेकर चर्चा की. इस दौरान संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, आईजी ओम प्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद और एसपी तेजस्विनी गौतम सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुशासन के रूप में काम करने की नसीहत दी. साथ ही आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर अधिकारियों को तत्परता से काम करने का निर्देश दिया. बैठक में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सहित जिले के भाजपा विधायक भी मौजूद रहे.

पढ़ें:सीएम भजनलाल ने आधी रात को किया शहर का दौरा, अचानक पहुंचे रैन बसेरा, थाने पहुंच चेक किया रजिस्टर

कांग्रेसियों ने किया विरोध:बीकानेर बीएसएफ हेलीपैड से सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज पहुंचने के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सीएम के काफिले के आगे विरोध करने का प्रयास किया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को रोक लिया. दरअसल देहात अध्यक्ष विशनाराम के साथ ही कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता सिंचाई के दो समूह की जगह तीन समूह में पानी चलाने का विरोध करने को लेकर आए थे. मुख्यमंत्री संभाग भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details