बीकानेर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में एक महीने में ही सरकार बनने के साथ ही विकास धरातल पर दिखने लगा है और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और राजस्थान में भाजपा की सरकार डबल इंजन के रूप में आम जनता के लिए काम कर रही है और कई फैसले लागू किए गए हैं. मुख्यमंत्री शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे और इस दौरान सबसे पहले खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के भानीपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया और उसके बाद जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से लोगों को लाभ हो रहा है और लाखों लोगों का पंजीयन हो चुका है.
जिले के अधिकारियों की ली क्लास:मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ जिले के मुद्दों को लेकर चर्चा की. इस दौरान संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, आईजी ओम प्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद और एसपी तेजस्विनी गौतम सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुशासन के रूप में काम करने की नसीहत दी. साथ ही आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर अधिकारियों को तत्परता से काम करने का निर्देश दिया. बैठक में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सहित जिले के भाजपा विधायक भी मौजूद रहे.