जयपुर.विधानसभा में राजस्थान बजट 2024-25 पेश होने के दूसरे दिन ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट क्रियान्वयन को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. मंत्रियों और विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों की बैठक लेकर बजट घोषणाओं का तेजी से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रभारी सचिव और प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करेंगे.
12 से 14 जुलाई तक दौरे परःमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से दिए निर्देशों के अनुसार प्रभारी सचिव 12 जुलाई को दोपहर से अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में आने वाली व्यावहारिक बाधाओं को चिह्नित करेंगे. साथ ही, भूमि चिह्निकरण और आवंटन को गति देने का भी काम करेंगे. प्रभारी मंत्री 14 जुलाई को जिलों में प्रभारी सचिवों के साथ इस संबंध में हुई प्रगति की जानकारी लेंगे. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि जनकल्याण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए संभावित बाधाओं को तत्काल दूर कर बजट घोषणाओं को समय से धरातल पर उतारना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं से संबंधित कार्य किसी भी स्तर पर लंबित नहीं रहना चाहिए, ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों का पूरा लाभ मिल सके.