राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजट घोषणाओं को जमीन पर उतारने में जुटी भजनलाल सरकार, मंत्री व अधिकारी करेंगे जिलों का दौरा - CM Bhajan Lal gave instructions - CM BHAJAN LAL GAVE INSTRUCTIONS

प्रदेश में पहला पूर्ण बजट पेश होने के साथ भजन लाल सरकार उसे धरातल पर उतारने में जुट गई है. सीएम भजन लाल शर्मा ने गुरुवार देर रात तक मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक की. बैठक में उन्होंने घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए.

BUDGET ANNOUNCEMENTS,  OFFICERS WILL VISIT DISTRICTS
बजट घोषणाओं को जमीन पर उतारने में जुटी भजनलाल सरकार. (Etv Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 12, 2024, 7:29 AM IST

जयपुर.विधानसभा में राजस्थान बजट 2024-25 पेश होने के दूसरे दिन ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट क्रियान्वयन को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. मंत्रियों और विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों की बैठक लेकर बजट घोषणाओं का तेजी से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रभारी सचिव और प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करेंगे.

12 से 14 जुलाई तक दौरे परःमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से दिए निर्देशों के अनुसार प्रभारी सचिव 12 जुलाई को दोपहर से अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में आने वाली व्यावहारिक बाधाओं को चिह्नित करेंगे. साथ ही, भूमि चिह्निकरण और आवंटन को गति देने का भी काम करेंगे. प्रभारी मंत्री 14 जुलाई को जिलों में प्रभारी सचिवों के साथ इस संबंध में हुई प्रगति की जानकारी लेंगे. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि जनकल्याण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए संभावित बाधाओं को तत्काल दूर कर बजट घोषणाओं को समय से धरातल पर उतारना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं से संबंधित कार्य किसी भी स्तर पर लंबित नहीं रहना चाहिए, ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों का पूरा लाभ मिल सके.

पढ़ेंः विधानसभा में बजट पेश करते समय दिग्गजों की कमी खली, दोनों पूर्व सीएम भी रहे नदारद - Rajasthan Budget 2024

मंत्री करेंगे प्रगति की समीक्षाःसीएम भजनलाल ने कहा कि सभी मंत्री हर 15 दिन के अंतराल पर अपने विभाग की बजट घोषणाओं पर हुई प्रगति की विभागीय स्तर पर समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार विलम्ब नहीं हो, क्योंकि इससे लागत में वृद्धि होती है. साथ ही, उन्होंने विकास कार्यों के लिए भूमि आवंटन में तेजी लाने, लंबित भर्तियों की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान मंत्रियों ने घोषणाओं की त्वरित क्रियांविति और रिक्त पदों पर भर्तियों को लेकर सुझाव भी दिए. बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, मंत्रियों के साथ ही मुख्य सचिव सुधांश पंत भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details