छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में ढलाई के दौरान क्लब हाउस का स्ट्रक्चर गिरा, 10 मजदूर घायल - Durg club house structure collapsed

दुर्ग में ढलाई के दौरान क्लब हाउस का स्ट्रक्चर गिरने से 10 मजदूर घायल हो गए. घायलों का इलाज जारी है. इस हादसे के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य को शुरू किया. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

CLUB HOUSE STRUCTURE COLLAPSED
क्लब हाउस का स्ट्रक्चर गिरा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 29, 2024, 11:03 PM IST

दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ढलाई के दौरान एक 27 फीट ऊंचा क्लब हाउस का स्ट्रक्चर भरभरा कर नीचे गिर गया. इस स्ट्रक्चर के ऊपर खड़े 10 मजदूर नीचे दब गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया. सभी मजदूरों को गंभीर चोटें आई है.

कैसे हुआ हादसा :दरअसल, ये पूरी घटना जिले के जेवरा थाना क्षेत्र की है. शिवनाथ नदी से सटे बाफना गोल्फ क्लब में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां 27 फीट ऊंचा क्लब हाउस का स्ट्रक्चर भरभराकर नीचे गिर गया. इस हादसे में 10 मजदूरों की गंभीर चोटें आई है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक कुछ घायलों को महिला अस्पताल तो गंभीर रूप से घायलों को अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी मजदूर मलबे में दब गए थे.

बाफना गोल्फ क्लब में एक पोर्च की ढलाई चल रही थी. इसी दौरान यह पूरा हादसा हुआ.यहां कुल 30 मजदूर काम कर रहे थे. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य किया. मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला.घायलों का इलाज जारी है. -खगेंद्र पाठारे, प्रभारी, जेवरा सिरसा चौकी

घायलों का इलाज जारी:वहीं, घटना के बाद सूचना मिलते ही जेवरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.

कोरिया के सोंस में मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी, सड़क पर मचा कोहराम - Pickup Vehicle Overturned In Korea
बेमेतरा हादसे के अंतहीन दर्द का कौन देगा हिसाब, आज भी पथराई आंखों से है अपनों का इंतजार - Borsi Gunpowder Factory
बोरसी में बिना डेड बॉडी मिले अब हो रहा लापता मजदूरों का अंतिम संस्कार - Bemetara Blast Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details