धौलपुर.कोलारी थाना क्षेत्र के कोलुआ गांव में मंगलवार को खेत में बकरी घुसने पर दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग हो गई. दोनों तरफ से हुए संघर्ष में एक पक्ष के एक महिला समेत चार जने घायल हुए हैं. घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. दो घायल के गंभीर चोटें बताई जा रही है.
घायल पक्ष की प्रीति ने बताया कि उसका बेटा खेतों में बकरियां चराने गया था. गांव के ही दुर्गा के खेत में अचानक बकरी चरने के लिए घुस गई. बेटा बकरी को निकालने के लिए खेत में घुस गया. इसी दौरान दुर्गा पक्ष के लोगों ने लामबंद होकर लाठी डंडों से जानलेवा हमले कर दिए. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में 45 वर्षीय उदय छारी पुत्र अतर सिंह, 16 वर्षीय करन सिंह पुत्र निलेश छारी, 22 वर्षीय तुषार पुत्र यशवंत सिंह एवं 38 वर्षीय प्रीति पत्नी राजू घायल हो गए.