राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उत्साह के साथ मनाया नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस, स्वयंसेवकों ने किया अपने कौशल का प्रदर्शन - CIVIL DEFENCE DAY CELEBRATION

जयपुर के विद्याधर नगर स्थित नागरिक सुरक्षा भवन, निदेशालय में नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस मनाया गया.

Civil Defence Day celebration
नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2024, 7:08 PM IST

जयपुर: विद्याधर नगर स्थित निदेशालय नागरिक सुरक्षा भवन में नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने अपने कौशल का प्रदर्शन भी किया. समारोह की मुख्य अतिथि नागरिक सुरक्षा विभाग की आयुक्त अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने झंडारोहण किया. जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी भी समारोह में उपस्थित थे.

आयुक्त अनुप्रेरणा सिंह कुंतल एवं जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी की ओर से सक्षम जयपुर-2024 के अन्तर्गत समस्त उपखण्डों में आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम संबंधी पोस्टर विमोचन किया गया. नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक अमित शर्मा ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक बुधवार को जयपुर के प्रत्येक उपखण्ड पर आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में आम लोगों को जागरुक कर उनको आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे आपदा प्रबंधन की पहुंच धरातल पर दिखाई देगी और जब भी कोई आपदा होगी, तो निपटने में आम लोगों का भी योगदान देखने को मिलेगा.

पढ़ें:खोले के हनुमान जी मंदिर में रोप वे पर फंसे यात्री, जवानों ने सकुशल किया रेस्क्यू! जानिए सच्चाई - Khole ke hanuman Temple

समारोह में स्वयंसेवकों की ओर से नागरिक सुरक्षा सेवाओं जीवंत प्रदर्शन किया गया. स्वयंसेवकों ने बम विस्फोट या अन्य किसी आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त स्मॉक चेम्बर, बहुमंजिला इमारतों इत्यादि से हताहतों को नागरिक सुरक्षा बचाव दलों की मदद से विभिन्न बचाव विधाओं को दर्शाया गया. साथ ही आग लगने पर अग्निशमन दलों की ओर से प्रयोग में लिए जाने वाले अलग-अलग उपकरणों का उपयोग कर भीषण आग पर नियंत्रण करने को भी दर्शाया.

पढ़ें:Jaipur Ashok Gehlot: पीएम मोदी को नागरिक सुरक्षा बिल लाना चाहिए, बोले सीएम-चिकित्सा सेवा है बिजनेस नहीं

अमित शर्मा ने विश्वास दिलाया कि किसी भी तरह की आपदा में सिविल डिफेंस आम जनता के साथ है. शर्मा ने बताया कि नागरिक सुरक्षा की आयुक्त ने सिविल डिफेंस के कार्य को सराहा है. उन्होंने कहा कि खतरे की स्थिति में नागरिक सुरक्षा आम जनता की जान बचाने का कार्य करती है. अमित शर्मा ने बताया कि इस साल अब तक हम लोग 150 व्यक्तियों की जान आपदा के दौरान बचा चुके हैं. इसके अलावा सरकार के जनहित के कार्यों में भी सिविल डिफेंस अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है.

पढ़ें:गृह रक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान के 3 होमगार्ड अधिकारियों को मिलेगा सम्मान

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि की ओर से विभाग के कार्मिकों और स्वयंसेवकों सराहनीय कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र भी दिए गए. समारोह में उप निदेशक नागरिक सुरक्षा निदेशालय सुमन देवी, स्टाफ ऑफिसर इन्द्रमल सीनियर सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कार्मिकों सहित कुल 500 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details