नई दिल्लीः नई दिल्ली में संसद भवन के पास दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि वह संसद भवन की दीवार से झांक रहा था और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था. इसकी पहचान इम्तियाज खान के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. फिलहाल सीआईएसएफ ने शख्स को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है.
शुरुआती जांच के अनुसार, इम्तियाज खान नाम का सख्स संसद भवन की दीवार से अंदर तक झांक रहा था और इस दौरान वह कुछ अभद्र भाषा का उपयोग भी कर रहा था. जैसे ही इस बात की भनक मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान को लगी तुरंत पकड़ लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4 जून को तीन मजदूरों को किया था अरेस्टः इससे पहले संसद भवन में 4 जून के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने तीन मजदूरों को कासिम, मोनिब और शोएब नाम के मजदूरों को पकड़ा था. यह लोग जाली आधार दिखाकर पीएससी में एंट्री की कोशिश कर रहे थे. जांच में पता चला कि उन्हें किसी कंपनी ने निर्माण के कार्य में लगाया था. इसके बाद उन मजदूरों को भी जांच के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया था.
दिसंबर में दो युवक संसद में कूद गए थेःसंसद की सुरक्षा में चूक का एक मामले बीते दिसंबर 2023 में भी सामने आया था. 13 दिसंबर 2023 को संसद की विजिटर गैलरी से दो युवक चैंबर में कूद गए थे. एक युवक ने तो डेस्क के ऊपर चलते हुए अपने जुतों से कुछ निकाला और अचानक पीले रंग का धुआं निकलने लगा. इसके बाद सदन में अफरातफरी मच गई थी.
यह भी पढ़ेंःसंसद सुरक्षा चूक मामला: दिल्ली पुलिस ने दाखिल की 1000 पेज की चार्जशीट, छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा मामला