चूरू: बहुचर्चित सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े और लॉरेंस गैंग के कुख्यात अपराधी अरशद को चूरू की दुधवाखारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.
दूधवाखारा थाना अधिकारी रतनलाल ने बताया कि सरदारशहर के बुकलसर गांव निवासी अरशद को पंजाब की तरनतारन जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. अरशद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में पंजाब की जेल में बंद था. थानाधिकारी ने बताया कि अरशद को उसे गत 10 अक्टूबर को आर्म्स एक्ट में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग का एक और बदमाश गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी था शामिल
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने NH 52 हाइवे से स्कॉर्पियो कार में सवार गांगीयासर निवासी शाहरुख को गिरफ्तार किया था. इसके कब्जे से पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस बरामद किए थे. पुलिस पूछताछ में पता चला था कि कुख्यात अपराधी अरशद आरोपी शाहरुख को मैसेंजर पर दिशा निर्देश दे रहा था. थानाधिकारी ने बताया कि पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जिस कार का इस्तेमाल किया गया, वह कार अरशद के नाम थी और उसी मामले में वह पंजाब की तरनतारन जेल में बंद था.
अरशद के तार लॉरेंस गैंग से जुड़े होने और हथियार तस्करी में भूमिका को देखते हुए उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया. पुलिस रिमांड पर अब उससे यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है.