राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों के मुद्दे पर भिड़े सांसद-विधायक, राहुल कस्वां और हरलाल सहारण के बीच तीखी नोकझोंक

बैठक में किसानों के मुद्दे पर भिड़े सांसद-विधायक. राहुल कस्वां और हरलाल सहारण के बीच तीखी नोकझोंक. कलेक्टर और जिला प्रमुख ने किया बीच बचाव.

Churu Meeting Fight
साधारण सभा की बैठक में हंगामा (ETV Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 10 hours ago

चूरू: साधारण सभा की बैठक में शुक्रवार को माननीय आपस में उलझ गए. मामला चूरू का है, जहां साधारण सभा की बैठक के दौरान भाजपा के स्थानीय विधायक हरलाल सहारण और चूरू सांसद राहुल कस्वां आमने-सामने हो गए. बैठक में दोनों के बीच जमकर शब्द बाण चले. दोनों नेताओं के बीच बहस इतनी बढ़ी कि उसे रोकने के लिए जिला प्रमुख वंदना आर्य और जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना को हस्तक्षेप करना पड़ा.

दरअसल, चूरू में साधारण सभा की बैठक के दौरान किसानों के मुद्दे को लेकर चर्चा चल रही थी. इसी दौरान चूरू विधायक और चूरू सांसद राहुल कस्वां में तीखी नोकझोंक हो गई. बैठक खत्म होने के बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला. हरलाल सहारण ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस राज में जमकर भ्रष्टाचार हुआ. पानी और बिजली सबकुछ खा गए. वही लोग आज बड़ी-बड़ी बातें बोल रहे थे.

चूरू सांसद-विधायक भिड़े (ETV Bharat Churu)

इस दौरान हरलाल सहारण ने राहुल कस्वां पर हमला बोलते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वालों का समय चला गया. वहीं, राहुल कस्वां ने कहा कि 11 महीने में भाजपा सरकार विफल रही है. कोई भी अधिकारी योजनाओं को क्रियान्वित नहीं कर रहा है. हर बार वही शिकायतें वापस आ रही हैं. सांसद कस्वां ने भी विधायक हरलाल सहारण पर जुबानी हमला बोला.

पढ़ें :Rajasthan: जिन्हें कोसते थे भाजपाई, वे ही सीएम के मंच पर साथ दिखे, रालोद विधायक डॉ सुभाष गर्ग के साथ हुई नोकझोंक

ये बताई जा रही पूरे विवाद की वजह : दरअसल, बैठक में विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि खेतों से सड़कों पर पानी आता है. उनका चालान होना चाहिए और इसी बात पर सांसद राहुल कस्वां ने आपत्ति जताई और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details