कोरबा:नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 तारीख को मतदान होगा. मतदान की तारीख जैसे जैसे करीब आती जा रही है वैसे वैसे प्रचार का सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. चढ़ते प्रचार के पारे के बीच ईटीवी भारत की टीम ने सोमवार को शहर के पुराने बस स्टैंड में चुनावी चौपाल लगाई. यह इलाका नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 5, 6 और 7, 8 के केंद्र में है. जहां से लगभग तीनों वार्डों की सीमाएं लगती हैं. तीनों ही वार्ड से चुनाव लड़ने वाले भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी यहां पहुंचे, अपनी बातें रखी. पिछले पार्षद की नाकामियों पर आरोप प्रत्यारोप के अलावा वार्ड की समस्याएं, पुराने बस स्टैंड की बदहाली पर चर्चा हुई. चुनावी चौपाल में आए प्रत्याशियों ने कहा कि ''फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार हुई महिलाओं को न्याय मिलना चाहिए''. चुनावी चौपाल में गरीबों के पट्टा वितरण का भी मुद्दा उठा. ईटीवी भारत के चुनावी चौपाल में पार्षद का चुनाव लड़ रहे स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जनता ने सवाल भी किया.
कई वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला: पुराने शहर के इन वार्डो से भाजपा से अधिवक्ता नूतन नूतन सिंह ठाकुर, धनश्री साहू मैदान में हैं. कांग्रेस की तरफ से रवि शंकर और विमल मैदान में हैं. केसर ठाकुर जैसे निर्दलीय प्रत्याशी भी इन्हें टक्कर दे रहे हैं. वार्ड क्रमांक 8 से कांग्रेस पार्टी से पार्षद रह चुके संतोष लांझेकर इस बार पार्टी बदलकर आम आदमी पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा इसी पुराने शहर के निवासी वैभव शर्मा, वार्ड नंबर 2 के कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशी आशीष गुप्ता, सत्या जायसवाल सहित कई लोग ईटीवी भारत के चुनावी चौपाल में शामिल होने पहुंचे.
बस स्टैंड में नहीं है महिला टॉयलेट: चौपाल में आए आम लोगों ने कहा कि पुराने शहर में विकास का काम तो हुआ लेकिन उस गति से नहीं जिसकी जरुरत थी. लोगों ने कहा कि पुराने बस स्टैंड में महिलाओं के लिए एक टॉयलेट तक नहीं है. यहां आने वाली महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बीजेपी प्रत्याशी नूतन ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में इस बस स्टैंड को हाईटेक बस स्टैंड बनाएंगे. नूतन ठाकुर के बयान पर कांग्रेस की तरफ से इस पर सवाल खड़ा करते हुए आशीष ने कहा कि भाजपा के पार्षद इस क्षेत्र से जीतते रहे उसके बाद भी यहां कोई काम नहीं हुआ.