हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल - CHRISTMAS 2024 WISHES

Merry Christmas 2024 wishes : 25 दिसंबर को क्रिसमस है. इस ख़ास मौके पर आप भी अपने परिजनों को भेजे प्यार से भरे ख़ास संदेश.

Christmas 2024 wishes images shayari quotes message facebook instagram and whatsapp status in Hindi
क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Dec 25, 2024, 2:53 PM IST

Merry Christmas 2024 Wishes :25 दिसंबर को क्रिसमस है. इस ख़ास मौके पर भले ही आप अपने परिजनों के पास हो या दूर, आप उन्हें क्रिसमस के मौके पर प्यार से भरे संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए लाएं है परिजनों के लिए प्यार भरे मैसेज, जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर कर उनके चेहरे पर खुशियां ला सकते हैं.

क्रिसमस की दीजिए बधाई :भारत में किसी भी त्योहार पर बधाई ना दी जाए तो उसे अधूरा माना जाता है. ऐसे में क्रिसमस के मौके पर भी बधाई देने का चलन है. ऐसे मौके पर हम आपके लिए दिलचस्प संंदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. साथ ही आप इन संदेशों को अपने किसी रिश्तेदार या चाहने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. तो कहिए इन प्यार भरे मैसेज से मैरी क्रिसमस -

  • जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स, जिंगल ऑल द वे, व्हॉट फन इट इस टू राइड, इन ए होर्स ओपन स्लेज, Merry Christmas
जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स... (Etv Bharat)
  • क्रिसमस का ये प्यारा त्यौहार, जीवन में लाएं खुशियां अपार, सांता क्लॉज आए आपके द्वार, शुभकामनाएं आप करिए स्वीकार, Merry Christmas
क्रिसमस का ये प्यारा त्यौहार... (Etv Bharat)
  • सांता क्लॉज लाए आपके लिए उपहार, जीवन में आपको मिले बस प्यार ही प्यार, सब करें आपको ढेर सारा दुलार, क्रिसमस आपका हो जाए गुलज़ार, Merry Christmas
सांता क्लॉज लाए आपके लिए उपहार... (Etv Bharat)
  • वी विश यू ए मैरी क्रिसमस, वी विश यू ए मैरी क्रिसमस एंड ए हैप्पी न्यू ईयर, गुड टाइडिंग्स वी ब्रिंग टू यू एंड योर किन, वी विश यू ए मैरी क्रिसमस एंड ए हैप्पी न्यू ईयर
वी विश यू ए मैरी क्रिसमस एंड ए हैप्पी न्यू ईयर... (Etv Bharat)
  • क्रिसमस लाए आपके जीवन में बहार ही बहार, हो खुशियां और समृद्धि आपके द्वार, मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार, Merry Christmas
क्रिसमस लाए आपके जीवन में बहार ही बहार (Etv Bharat)
  • क्रिसमस खुशी है, क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस उमंग है, क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस की शुभकामनाएं, Merry Christmas
क्रिसमस खुशी है, क्रिसमस प्यार है... (Etv Bharat)
  • चांद ने बिखेरी अपनी चांदनी, तारों ने सजा दिया आसमान, आया त्यौहार प्यार और अमन का, क्रिसमस खूब मनाओ धूमधाम, Merry Christmas
चांद ने बिखेरी अपनी चांदनी... (Etv Bharat)
  • सबके दिलों में हो प्यार, आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हज़ार, आपके जीवन में आ जाए बहार, मुबारक हो क्रिसमस का त्यौहार, Merry Christmas
सबके दिलों में हो प्यार... (Etv Bharat)
  • ना कार्ड भेज रहे हैं, ना फूल भेज रहे हैं, सच्चे दिल से आपको क्रिसमस विश भेज रहे हैं, Merry Christmas
ना कार्ड भेज रहे हैं, ना फूल भेज रहे हैं... (Etv Bharat)
  • हो-हो-हो, Merry Christmas
हो-हो-हो, Merry Christmas... (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

Last Updated : Dec 25, 2024, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details