नई दिल्ली/गाजियाबाद:रोज डे और प्रपोज डे के बाद अब चॉकलेट डे आया है. वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन 9 फरवरी चॉकलेट डे है. चॉकलेट डे के दिन लोग अपने खास लोगों को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. ऐसा माना जाता है कि चॉकलेट प्यार के बाद रिश्तो में मिठास घोलने का काम करती है. चॉकलेट को प्यार का इजहार करने कभी एक जरिया माना गया है. आईए जानते हैं कि आप किस तरह से चॉकलेट डे मना सकते हैं.
हार्ट शेप चॉकलेट बॉक्स: चॉकलेट डे को यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर या क्रश को हार्ट शेप बॉक्स में चॉकलेट सजाकर गिफ्ट कर सकते हैं. जो देखने में भी काफी अच्छा लगेगा और आपके क्रश या पार्टनर को काफी पसंद आएगा. हार्ट शेप चॉकलेट बॉक्स में आप अपने क्रश की पसंद के अनुसार चॉकलेट और विभिन्न प्रकार के नट्स चॉकलेट सजाकर दे सकते हैं.