राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में पुलिस की कार्रवाई, भीलवाड़ा के युवक से साढ़े छह लाख की नकदी पकड़ी - Chittorgarh police caught cash - CHITTORGARH POLICE CAUGHT CASH

चित्तौड़गढ़ की डीएसटी व सदर थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा के एक युवक से 6 लाख 61 हजार 850 रुपए की नकदी जब्त की.

Chittorgarh police caught more than 6 lakh rupees cash from Bhilwara youth
भीलवाड़ा के युवक से साढ़े छह लाख की नकदी पकड़ी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 5:48 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध राशि के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिले में ऑपरेशन मुद्रा चलाया जा रहा है. इसके तहत कार्रवाई करते हुए डीएसटी टीम और सदर थाना पुलिस ने एक युवक से 6 लाख 61 हजार 850 रुपए की नकदी जब्त की है.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि ओछडी टॉल पर एक व्यक्ति कुछ राशि लेकर जा रहा है. सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इस पर ओछड़ी टॉल पर नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान एक युवक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक बैग में 6 लाख 61 हजार 850 रुपए मिले. पुलिस ने व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम जिले के भगवानपुरा निवासी महादेव नाथ पुत्र सुवा नाथ होना बताया. पुलिस ने महादेव नाथ से नकदी के बारे में पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया.

पढ़ें:कार से 12 लाख और बाइक से 1.50 लाख की नकदी बरामद, दोनों वाहनों के चालक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता के अनुसार बिना बिल, वाउचर के 50 हजार से अधिक की नकदी अपने साथ नहीं रखी जा सकती है. पुलिस ने इस सूचना पर उपखंड चित्तौड़गढ़ के कंट्रोल रूम को सूचित किया. इस पर एफएसटी 2 के इंचार्ज कार्यपालक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौके पर पहुंचे. इस राशि को एफएसटी इंचार्ज ने नियमानुसार जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details