चित्रकूटः चित्रकूट लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक लोकसभा क्षेत्र में 14.57 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, चित्रकूट इंटर कालेज में हने मतदान स्थल के बूथ नं 8 में ईवीएम मशीन में आई तकनीकी खराबी के चलते लगभग 45 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा.जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद ने बताया कि तकनीकी खराबियों के चलते मतदान प्रभावित हो गया था. EVM मशीन को बदलने के बाद मतदान शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि बांदा लोकसभा सीट के चित्रकूट जनपद में 851पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहा है. जहां हर बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर बूथ में बिजली पानी और छाया के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जनपद के कुल 7 लाख 37 हजार मतदाता अपना मतदान करेंगे.