पलामू: जिले में बच्चे मौत से खिलवाड़ कर रहे हैं. इस खिलवाड़ में अन्य लोगों को भी शामिल कर रहे हैं और मौत का निमंत्रण दे रहे हैं. बच्चे नदी में बिजली के करंट से मछली मार रहे हैं. बच्चों के मछली पकड़ने के इस तरीके की हैरान करने वाली तस्वीर निकलकर सामने आई है.
दरअसल मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कोयल नदी के तट पर बड़ी संख्या में बच्चे बिजली के करंट से मछली का शिकार कर रहे हैं. बच्चे नदी के तटवर्ती क्षेत्र से बिजली का कनेक्शन लेते हैं और उससे 1200 से 2000 मीटर तक बिजली का तार जोड़ देते हैं. तार को 15 से 20 फीट के डंडे में लपेटा जाता है और उसके मुहाने पर एक जाल तैयार किया जाता है.
इस जाली को मछली के झुंडों के पास ले जाया जाता है. जाल से मछलियों को बिजली का झटका लगता है और उनकी मौत हो जाती है. बाद में मछलियों को बच्चों के झुंड में शामिल अन्य बच्चे उठा लेते है. यह सिलसिला कई घंटे तक चलता है.
तीन बच्चे व मवेशियों की मौत हो चुकी है
शिकार करने में शामिल सभी बच्चे नदी के तटवर्ती क्षेत्र के रहने वाले हैं. 2023-24 में गढ़वा के इलाके में बिजली के करंट से ही मछली मारने के दौरान तीन बच्चों की मौत हुई थी. 2024 के शुरुआती महीने में पलामू में ही इसी तरह के मामले में मवेशियों की मौत हुई थी.
यह बेहद ही खतरनाक कदम है, बिजली के झटके से बच्चे या अन्य लोगों की मौत हो सकती है. नदी में बच्चों के अलावा कई लोग नहाने के लिए जाते हैं. बिजली की चपेट में आने से उनकी भी मौत हो सकती है. यह बेहद ही गंभीर मामला है. पूरे मामले में स्पेशल टीम तैयार की जा रही है. तटवर्ती क्षेत्र में बिजली के झटके से मछलियों के शिकार करने वाले बच्चों के परिजनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. बच्चों के परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. वहीं तार को भी जब्त किया जाएगा. संतोष कुमार, अधीक्षण अभियंता सह उपमहाप्रबंधक, बिजली विभाग