हरियाणा

haryana

बरसाती नाले में डूबा 10 साल का बच्चा, खेलते वक्त पैर फिसलने से हादसा, सर्च ऑपरेशन जारी - Child drowns in drain in Panchkula

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 17, 2024, 7:01 AM IST

Child drowns in drain in Panchkula: पंचकूला में 10 साल का बच्चा खेलते वक्त बरसाती नाले में डूब गया. बताया जा रहा है कि खेलते वक्त बच्चे का पैर फिसल गया. जिसके चलते ये हादसा हुआ है.

Child drowns in drain in Panchkula
Child drowns in drain in Panchkula (Etv Bharat)

पंचकूला: बुढ़नपुर में बरसाती नाले में 10 साल के बच्चे के डूबने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्चा नाले के पास खेल रहा था. पैर फिसलने के कारण वो नाले में डूब गया. बच्चे के साथियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. एनडीआरएफ की टीम लगातार बच्चे को ढूंढने में लगी है, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है.

बरसाती नाले में बच्चा गिरा: जानकारी के अनुसार 10 साल का सिमरत अपने छोटे भाई और दोस्तों के साथ बरसाती गंदे नाले के पास खेल रहा था. पैर फिसलने के कारण वो नाले में जा गिरा. बरसात के चलते पानी का बहाव बहुत तेज था. जिसके चलते बच्चा पानी में डूब गया. मौके पर मौजूद महिला ने बताया कि उन्होंने देखा कि बच्चा अपने 8 साल के भाई और दोस्तों के साथ खेल रहा था. अचानक उसका पैर फिसला और गंदे नाले में जा गिरा.

पैर फिसलने से हादसा: महिला ने बताया कि पानी का बहाव तेज होने की वजह से वो बच्चे को बचा नहीं पाए. एनडीआरएफ की टीम ने जहां बच्चा डूबा था. वहां से लेकर चंडीगढ़ तक करीब 2 किलोमीटर से ज्यादा एरिया को छान मारा, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई भी अता पता नहीं है. बच्चा जिंदा है या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं करता.

सर्च ऑपरेशन जारी: इस मामले में प्रशासनिक अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए. डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारी ने उच्च अधिकारियों का हवाला देकर पल्ला झाड़ा और कहा कि बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक बच्चा नहीं मिला. एनडीआरफ के अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि घटना स्थल से लेकर करीब 10 किलोमीटर का गंदा नाला का एरिया सर्च किया जा चुका है, लेकिन अभी तक बच्चे का कुछ भी पता नहीं चला है. एनडीआरएफ के इंचार्ज बलजीत सिंह ने बताया कि लगातार सर्च अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें- नाली में औंधे मुंह गिरने से बच्चे की मौत, खेलते समय हुआ हादसा, सुबह घरवालों को चला पता - Child Drowned in Drain in Panipat

ये भी पढ़ें- 24 घंटे बाद भी नहीं मिला युवक का शव, नहाते वक्त हांसी ब्रांच नहर में डूबा, सर्च ऑपरेशन जारी - young man drowned in canal in Jind

ABOUT THE AUTHOR

...view details