दुर्ग: भिलाई 3 थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर है. यहां तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई है. बच्चा अपने दोस्तों के साथ तालाब नहाने गया. परिजनों द्वारा बच्चे के लापता होने की शिकायत पर भिलाई 3 थाना पुलिस तालाब पहुंची. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर तालाब से शव निकाला गया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया है.
तालाब में नहाने के दौरान डूबने की आशंका: भिलाई 3 टीआई अम्बेर सिंह ने बताया कि जागृति चौक पुरैना भिलाई 3 निवासी आर्यन ध्रुव (9 वर्ष) दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया हुआ था. सभी दोस्त नहाकर अपने घर पहुंच गए, लेकिन आर्यन काफी देर तक नहीं पहुंचा था. परेशान परिजनों ने आसपास खोजबीन किया, लेकिन आर्यन की कोई जानकारी नहीं मिली. तब जाकर परिजनों ने आर्यन के लापता होने की सूचना भिलाई 3 थाना पुलिस को दी. पुलिस की टीम जब खोजबीन करते हुए पुरैना के तालाब पर पहुंची. मौके पर तालाब के आसपास खोजने पर आर्यन का कपड़ा बाहर पड़ा मिला, जिससे उसके डूबने का शक हुआ.