उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में रोजगार से जुड़ेंगे 10 लाख युवा, सीएम योगी ने ली अफसरों की मीटिंग, बोले- सब्सिडी भी देंगे - Lucknow CM Yogi Meeting - LUCKNOW CM YOGI MEETING

प्रदेश सरकार आगामी वर्षों में करीब 10 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी. इसके लिए युवा उद्यमी विकास अभियान पर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है. इसे लेकर गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों की बैठक ली.

सीएम योगी ने अफसरों के साथ की बैठक.
सीएम योगी ने अफसरों के साथ की बैठक. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 1:43 PM IST

लखनऊ :प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर देने और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. युवा उद्यमी विकास अभियान शुरू करने के निर्देश दिए. वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का प्रावधान किया था. अब इसे आगे बढ़ाया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभियान को लेकर एमएसएमई विभाग का प्रस्तुतीकरण भी देखा.

बैठक में प्रमुख सचिव एमएसएमई ने मुख्यमंत्री को बताया कि अभियान के तहत हर साल एक लाख युवाओं को बैंकों से ऋण दिलाकर वित्तीय अनुदान दिया जाएगा. इससे प्रतिवर्ष एक लाख सूक्ष्म उद्योग स्थापित हो सकेंगे. इस प्रकार आने वाले 10 साल में 10 लाख युवा स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के तहत सामान्य वर्ग के अलावा, ओबीसी, महिला, दिव्यांगजन तथा एससी-एसटी के पुरुषों के अलावा महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने पर अनुदान देने का प्रावधान होना चाहिए. साथ ही मार्जिन मनी पर भी सब्सिडी प्रदान की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा उद्यमियों को यथासंभव ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाए. इसके लिए एक तय अवधि तक ऋण के ब्याज पर छूट और सीजीटीएमएसई कवरेज की सुविधा भी दी जाए.

मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि योजना के सही क्रियान्वयन और सतत मॉनिटरिंग के लिए हर जिले में योग्य युवाओं की तैनाती की जाए. उन्होंने कहा कि उद्यम स्थापित करने के लिए वित्तपोषण से पहले युवाओं को विधिवत प्रशिक्षण भी दिलाया जाना चाहिए. नए उद्यमियों को उनके उत्पाद की पैकेजिंग, ब्रांडिंग व मार्केटिंग में भी मदद की जानी चाहिए. यह योजना स्वरोजगार सृजन के प्रयासों में बड़ी भूमिका निभाने वाली होगी. योजना के बारे में अधिकाधिक युवाओं को अवगत कराए जाने की व्यवस्था करें.

यह भी पढ़ें :मुख्तार के कब्जे वाली जमीन पर LDA बना रहा शानदार फ्लैट, 5 लाख होगी कीमत, जल्द शुरू होगा आवंटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details