उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचे सीएम योगी; जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का करेंगे निरीक्षण

दुर्गा पूजा समारोह में करेंगे शिरकत, महिलाओं को वितरित करेंगे सिलाई मशीन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. सीएम योगी सोमवार को करीब 4:23 बजे पर वाराणसी के पुलिस लाइन पहुंचे. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. वाराणसी में साईं मूर्ति हटाए जाने के विवाद को लेकर बिना किसी का नाम लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर धर्म, हर मजहब और हर संप्रदाय के महापुरुषों का सम्मान होना चाहिए, जो भी किसी का अपमान करेगा वह कानूनी कार्रवाई की जद में आएगा.

सीएम योगी के प्रोटोकाॅल के मुताबिक, बैठक के बाद मुख्यमंत्री भारत सेवा आश्रम संघ में आयोजित दुर्गा पूजा समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचेंगे. सीएम योगी समारोह में महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण करेंगे और मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और दर्शन पूजन भी करेंगे. भारत सेवाश्रम संघ में समारोह में शामिल होने के बाद सीधे सिगरा स्थित निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निरीक्षण करेंगे. माना जा रहा है कि अक्टूबर के महीने में इसके एक फेज का शुभारंभ होना है. जिसके लिए सीएम योगी यहां पर कार्यों की गुणवत्ता और अन्य चीजों को देखेंगे.

सीएम योगी के प्रोटोकाॅल के मुताबिक, निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे बाबा काल भैरव के दर्शन करने के लिए जाएंगे. यहां दर्शन के बाद सीएम योगी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टाउन हॉल के बाहर बन रहे नए व्यावसायिक परिसर का जायजा लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री रात करीब 8:00 बजे वाराणसी के ककरमत्ता में फ्लाईओवर के नीचे बना रहे प्ले जोन का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सीएम योगी रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह भिखारीपुर में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि इसके बाद मिर्जापुर में 2 दिन पहले सड़क हादसे में मृत मिर्जामुराद के 10 श्रमिकों के परिवार से मिलने भी जा सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में बन रहे शंकर नेत्रालय का निरीक्षण करने भी जाएंगे.

यह भी पढ़ें : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेला क्रिकेट, लेग साइड में हटकर खेले मजेदार शॉट्स - CM Yogi Adityanath Play Cricket

यह भी पढ़ें : जहां एक साल पहले हुआ था वर्ल्ड कप, वहां सीएम योगी ने आजमाया क्रिकेट के बल्ले पर हाथ - CM Yogi with Cricket Bat in Lucknow

ABOUT THE AUTHOR

...view details