उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ'... ममता बनर्जी के बयान पर भड़के संत, बोले- बंगाल की सीएम के राजनीतिक करियर का अंत होगा - MAHA KUMBH MELA 2025

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है. इससे संत समाज नाराज है.

ममता बनर्जी के बयान से भड़के संत.
ममता बनर्जी के बयान से भड़के संत. (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 7:09 PM IST

Updated : Feb 18, 2025, 7:25 PM IST

वाराणसी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को लेकर दिए बयान से संत समाज नाराज है. अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने ममता बनर्जी बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ उनके राजनीतिक करियर के लिए जरूर मृत्यु कुंभ साबित होगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताया. उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा में कहा कि कहा कि कितने लोगों की जान गई, कितने लोग मरे यह नहीं पता. मैं कुंभ और गंगा का सम्मान करती हूं, लेकिन यह महाकुंभ नहीं मृत्यु कुंभ है.

स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कड़े शब्दों में बयान की निंदा की है. (Video credit: ETV Bharat)

संत समाज ने जताई नाराजगी:इस बयान के बाद साधु-संत ममता बनर्जी से बेहद नाराज हैं. स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने ममता बनर्जी के बयान को गलत बताते हुए कहा कि ममता के लिए महाकुंभ मृत्यु कुंभ हो ना हो, लेकिन यह सच है कि यह महाकुंभ उनके राजनीतिक करियर के लिए जरूर मृत्यु कुंभ साबित होगा.

ममता के बयान की निंदा की: स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि अखिल भारतीय संत समिति कठोर शब्दों में ममता बनर्जी के बयान की निंदा करती है. ममता को यह सत्य ज्ञात होना चाहिए, यह महाकुंभ नहीं आपके लिए मृत्यु कुंभ के बराबर ही साबित होगा.

पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार उड़ीसा और मैं यूं कहूं कि पूर्वी भारत का हिंदू जिस तरह से जगा है और इस कुंभ के अमृत स्नान के लिए आ रहा है, उसको लेकर आपके मन में बेचैनी होना स्वाभाविक है.

राजनीतिक करियर के लिए बताया मृत्यु कुंभ: उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में आपके राजनीतिक करियर के लिए यहां महाकुंभ, मृत्यु कुंभ ही साबित हो. मैं यह तीर्थराज प्रयाग और भगवान भोलेनाथ से यही कामना करता हूं.

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने महाकुंभ को बताया 'मृत्यु कुंभ', बढ़ा विवाद - MAHA KUMBH

यह भी पढ़ें: अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर भीड़ का दबाव; शीशे का दरवाजा टूटा, सुरक्षाकर्मियों ने हादसा होने से बचाया - AYODHYA NEWS

Last Updated : Feb 18, 2025, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details