वाराणसी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को लेकर दिए बयान से संत समाज नाराज है. अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने ममता बनर्जी बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ उनके राजनीतिक करियर के लिए जरूर मृत्यु कुंभ साबित होगा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताया. उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा में कहा कि कहा कि कितने लोगों की जान गई, कितने लोग मरे यह नहीं पता. मैं कुंभ और गंगा का सम्मान करती हूं, लेकिन यह महाकुंभ नहीं मृत्यु कुंभ है.
संत समाज ने जताई नाराजगी:इस बयान के बाद साधु-संत ममता बनर्जी से बेहद नाराज हैं. स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने ममता बनर्जी के बयान को गलत बताते हुए कहा कि ममता के लिए महाकुंभ मृत्यु कुंभ हो ना हो, लेकिन यह सच है कि यह महाकुंभ उनके राजनीतिक करियर के लिए जरूर मृत्यु कुंभ साबित होगा.
ममता के बयान की निंदा की: स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि अखिल भारतीय संत समिति कठोर शब्दों में ममता बनर्जी के बयान की निंदा करती है. ममता को यह सत्य ज्ञात होना चाहिए, यह महाकुंभ नहीं आपके लिए मृत्यु कुंभ के बराबर ही साबित होगा.