झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बासुकीनाथ में की पूजा, फौजदारी बाबा से राज्य की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद - CHIEF MINISTER HEMANT SOREN

देवघर के बाद सीएम हेमंत सोरेन दुमका पहुंचे. यहां उन्होंने बासुकीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. फिर वहां से रांची के लिए रवाना हो गए.

CHIEF MINISTER HEMANT SOREN
बासुकीनाथ में पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2024, 6:14 PM IST

दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बासुकीनाथ पहुंचे. वो अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ यहां पहुंचे. बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद कहां की राज्य की जनता की खुशहाली के लिए भगवाने भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दुमका उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे सहित वरीय पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ बासुकीनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने पूरे विधि-विधान पूर्वक फौजदारी बाबा के दरबार बासुकीनाथ में पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री को पंडा पुरोहितों ने षोडशोपचार विधि से कामना ज्योतिर्लिंग और मैया पार्वती के गर्भ गृह में दर्शन और पूजन कराया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने समस्त झारखंड वासियों के कल्याण के लिए भोलेनाथ की आरती भी की.

बासुकीनाथ में पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बासुकीनाथ मंदिर पहुंचने को लेकर प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई थी. पूजा के समय मंदिर को पूरी तरह श्रद्धालुओं से खाली करा दिया गया था. पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने वन विभाग के विश्रामगृह में कुछ देर विश्राम किया और सरडीहा स्थित हेलीपैड पहुंचे. वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. फिर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गए.

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका से पहले देवघर पहुंचे थे. वहां उन्होंने बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. वहां पूजन और दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री दुमका बासुकिनाथ के लिए रवाना हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान से उन्होंने राज्य के लोगों की खुशहाली की कामना की. वहीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भी उनके साथ पूजन-दर्शन किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details