डूंगरपुरःमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार दोपहर डूंगरपुर के दौरे पर पहुंचे. पुलिस लाइन हेलीपेड पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम ने बोरी में गुरुकुल कॉलेज में चौरासी और सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे में मंत्रणा की. दोनों विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया.
मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी थे. हेलीपेड पहुंचने पर राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा समेत भाजपा नेताओं ने स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोरी स्थित गुरुकुल कॉलेज परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीचंद कृपलानी, पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह समेत कई नेताओं से चर्चा की. इसके बाद मुख्यमंत्री भाजपा की संगठनात्मक बैठक में पहुंचे.