झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के डीसी को दिया टास्क, कहा-मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए करें एक्शन प्लान तैयार - मतदान प्रतिशत

Meeting with all DC from Palamu.चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में तेजी से जुटा है. इसके तहत मतदाता जागरुकता अभियान पर फोकस किया जा रहा है. साथ ही झारखंड के सभी डीसी को सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन के तहत एक्शन प्लान बनाने का टास्क दिया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-January-2024/jh-pal-02-voter-pkg-7203481_27012024200110_2701f_1706365870_499.jpg
Chief Electoral Officer In Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2024, 9:21 PM IST

पलामूःआगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक कर वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. झारखंड के सभी डीसी को सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SVEEP) के तहत एक एक्शन प्लान भी तैयार करने का निर्देश चुनाव आयोग ने दिया है. इसके तहत शनिवार की देर शाम लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार देर शाम पलामू पहुंचे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीसी के माध्यम से सभी जिलों के डीसी के साथ की बैठकः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने पलामू एनआईसी के सभागार से झारखंड के सभी डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरुकता अभियान की समीक्षा की और स्वीप अभियान के तहत एक एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने सभी डीसी को ब्रांड एम्बेसडरों के साथ बैठक कर गतिविधि को बढ़ाने का निर्देश दिया. मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर विभिन्न कमेटियों के साथ भी बैठक करने को कहा गया है.

स्वीप के तहत एक्शन प्लान तैयार करने का सभी डीसी को निर्देशः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वैसे मतदाता जो राज्य से बाहर रह रहे हैं उन्हें भी मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया है. साथ ही वैसे श्रमिक जो राज्य से बाहर आ रहे हैं उन्हें ई-श्रम पोर्टल पर निबंधित करते हुए मतदान में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

ईवीएम प्रशिक्षण केंद्र का भी किया निरीक्षणः इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पलामू समाहरणालय में ईवीएम प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया है. इस दौरान पलामू डीसी शशि रंजन उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किस्कू, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details