मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भगवान का ठंड से बचाव!, हनुमान मंदिर में मूर्तियों को ओढ़ाई गई चादर, लग रहा विशेष भोग - SHRI SIDDHA PEETH HANUMAN DHAM

छिंदवाड़ा के श्री सिद्ध पीठ हनुमान धाम मंदिर में मूर्तियों को ओढ़ाई गई चादर. गर्म तासीर वाले पदार्थों से लगाया जाता है भगवान को भोग.

SHRI SIDDHA PEETH HANUMAN DHAM
मंदिर की सभी मूर्तियों को ओढ़ाया गया चादर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 16 hours ago

छिंदवाड़ा:ठंड का मौसम चरम पर है. प्रदेश में कई जगह हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. ऐसे में लोग ठंड के बचाव के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. छिंदवाड़ा के कोसमी स्थित श्री सिद्ध धाम हनुमान मंदिर में स्थापित सभी मूर्तियों पर गर्म चादर ओढ़ाई गई है. साथ ही इन दिनों मंदिर में सुबह-शाम गर्म तासीर वाली वस्तुओं का भोग लगाया जा रहा है. इस पर मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि भगवान सृष्टि के निर्माता हैं उन्हें किसी भी मौसम से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हमने अपनी श्रद्धा से ऐसा किया है.

मंदिर की सभी मूर्तियों को ओढ़ाई गई चादर

कोसमी स्थित श्री सिद्ध पीठ हनुमान धाम मंदिर के मुख्य पुजारी केशव महाराज ने बताया कि "यह कोयलांचल क्षेत्र है, जहां प्राकृतिक सुंदरता का अटूट संगम देखने को मिलता है. हरियाली होने के कारण यहां ठंड अधिक पड़ती है. यहां सुबह-शाम शीतलहर चलती है और दिनभर कोहरा छाया रहता है. जिसके चलते भगवान को ठंड से बचाने के लिए उन्हें कंबल ओढ़ा दिया गया है."

छिंदवाड़ा स्थित हनुमान मंदिर में मूर्तियों को ओढ़ाई गई चादर (ETV Bharat)

उन्होंने कहा "हालांकि भगवान सृष्टि के निर्माता हैं, उन्हें किसी भी मौसम से किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यह हमारे प्रभु के प्रति हमारी श्रद्धा है. जैसे हम अपने आप को सर्दी में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेते हैं, उसी प्रकार हमने भगवान को भी गर्म चादर ओढ़ा दी है."

आधी रात में गरीबों के मसीहा बने कलेक्टर, एक-एक के पास जाकर बांटे कंबल

अमरकंटक के सामने क्या पचमढ़ी और क्या शिमला, पारा लुढ़का माइनस में, जम गई बर्फ

गर्म तासीर वाले पदार्थों का लगाते हैं भोग

पुजारी केशव महाराज ने बताया कि "जिस प्रकार हम लोग गर्मी के समय में ठंडक पाने के लिए ठंडी चीज तथा ठंड में गर्म चीजों का सेवन करते हैं, उसी प्रकार ठंड में भगवान को गर्म तासीर वाली चीजों का भोग लगाया जाता है. जिसमें मूंगफली, गुड़, तिल आदि को भगवान हनुमान को चढ़ाया जाता है. श्री सिद्ध हनुमान धाम मंदिर के अलावा छिंदवाड़ा में कई ऐसे प्रसिद्ध मंदिर हैं जहां दूर-दूर से भक्त दर्शन करने आते हैं. जिसमें जामसावरी का हनुमान मंदिर, हिंगलाज माता मंदिर, कपुरदा माता मंदिर प्रमुख हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details