मध्य प्रदेश में प्रतिष्ठा का सवाल बनी अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. यहां 10 राउंड तक लीड करने का बावजूद आखिर में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के धीरेन शाह को 3252 वोट से बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह ने हरा दिया है. कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी चुनाव जीत चुकी है और कांग्रेस की मांग पर कोई रिकाउंटिंग नहीं होगी. आवेदन नहीं किया गया स्वीकार. तथ्यात्मक और तकनीकी बातों का हवाला देते हुए कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर ने साफ किया की कांग्रेस ने गलत टैबुलेशन किया. ये रिकाउंटिंग की वजह नहीं हो सकती.
Amarwara Result Breaking: अमरवाड़ा सीट पर भाजपा का कब्जा, हार से तिलमिलाई कांग्रेस की रिकाउंटिंग अर्जी खारिज - AMARWARA BY ELECTION result 2024 - AMARWARA BY ELECTION RESULT 2024
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 13, 2024, 7:47 AM IST
|Updated : Jul 13, 2024, 2:35 PM IST
AMARWARA BY ELECTION RESULT LIVE UPDATES:छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए आज शनिवार 13 जुलाई को मतगणना हो रही है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है. मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरनशा इनवाती के बीच है. लेकिन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी मैदान में है. प्रत्याशी देवरावेन भलावी कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे. जिसके चलते अमरवाड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. अमरवाड़ा में 10 जुलाई को उपचुनाव को लेकर मतदान हुआ था. अमरवाड़ा में 78.71 फीसदी हुआ मतदान हुआ था. दरअसल कांग्रेस से तीन बार के विधायक कमलेश प्रताप शाह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे. जिसके चलते यहां उपचुनाव हुआ. यह चुनाव कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. परिणाम से यह तय हो जाएगा कि छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस वापसी करेगी या फिर करारा झटका लगेगा. बता दें कि अमरवाड़ा में करीब 2 लाख 56 हजार 959 वोटर्स हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 10 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 947 है.
LIVE FEED
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने ईटीवी भारत से अमरवाड़ा सीट के रिजल्ट की पुष्टि की
अमरवाड़ा उपचुनाव में EVM पर किचकिच
कांग्रेस ने आखिर के दो चरणों के लिए फिर से रिकाउंटिंग की डिमांड की है. 18वें और 19वें चरण के टैब्यूलेशन में अंतर का हवाला देते हुए कहा कि वो फिलहाल नतीजों को नहीं मानते. पर्यवेक्षक आनंद राजपूत ने ने रिटर्निंग ऑफिसर को आवेदन देकर रिकाउंटिंग की मांग की है. 2 EVM मशीनों के डिस्प्ले में तकनीकी खराबी के बाद वीवीपैट मशीन से होगी गिनती.
भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह जीते अमरवाड़ा सीट?
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में भाजपा का जीत का खाता खुल गया लगता है. 20वें राउंड की गिनती होने के बाद भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा को हरा दिया है. हालांकि अभी जीत की औपचारिक घोषणा होना बाकी है.
दो ईवीएम मशीनें खराब, होगी वीवीपैट से गिनती
अमरवाड़ा उपचुनाव वोट काउंटिंग के 18वें राउंड के बाद EVM मशीन खराब हो गई. अब वीवीपैट से गिनती की जाएगी. बता दें कि 18वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह 800 वोटों से आगे निकल गए हैं. इधर कांग्रेस ने रिकाउंटिंग का आवेदन दिया है.
18 वें राउंड में भाजपा के कमलेश प्रताप शाह 707 वोटो से आगे
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर लगातार उलटफेर का खेल देखने को मिल रहा है. 5 वें राउड से पहले तक यहां से बीजेपी कैंडिडेट आगे चल रहे थे. इसके बाद कांग्रेस के धीरनशाह ने अचानक बढ़त ली और लगातार 15वें राउंड तक लीड सस्टेन करते रहे. मगर फिर इसमें गिरावट आई और 18वें राउंड में जाकर वो बीजेपी कैंडिडेट कमलेश प्रताप शाह से 707 वोटो से पिछड़ गए हैं. मतगणना लगातार जारी है और कुछ ही देर में जीत हार का फैसला हो जाएगा.
छिंदवाड़ा अमरवाड़ा उपचुनाव की मतगणना जारी
अमरवाड़ा उपचुनाव मतगणना के 15वें राउंड का रिजल्ट आ गया है. 15वें राउंड में भी कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस के धीरनशा इनवाती 4014 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस-धीरनशा को अब तक मिले 62,447 वोट
बीजेपी-कमलेश शाह को मिले अब तक 57,431 वोट
धीरनशा इनवाती लगातार आगे
अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना में 13वें राउंड में 5,128 वोटों से कांग्रेस के धीरनशा इनवाती आगे चल रहे हैं. हालांकि कांग्रेस की वोटों की 2000 वोटों की संख्या घट गई है. लेकिन भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.
रूझानों में कांग्रेस आगे
12वें राउंड में कांग्रेस के धीरनशा इनवाती 7500 वोटों से हुए आगे. 11वे राउंड में कांग्रेस के धीरनशा इनवाती 6765 वोटों से आगे चल रहे हैं. अमरवाड़ा में भाजपा लगातार पीछे चल रही है. रूझान कांग्रेस के पक्ष में नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा इनवाती ने ली लीड
अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना में 10वे राउंड में 5650 मतों से कांग्रेस के धीरनशा इनवाती लीड बनाए हुए हैं. 9वे राउंड में 3997 वोटों से कांग्रेस आगे चल रही है. चौथे राउंड से कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा इनवाती लगातार लीड लिये हुए हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी को 24555 को वोट मिले
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना शनिवार को पीजी कॉलेज में हो रही है. छठवें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बना ली है.
कांग्रेस: 24555 को वोट मिले
भाजपा: 20507 को वोट मिले
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी: 10834 को वोट मिले
भाजपा पिछड़ी, कांग्रेस प्रत्याशी आगे
अमरवाड़ा उपचुनाव में परिणामों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. पहले तीन राउंड में जहां भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह आगे चल रहे थे, वहीं चौथे, पांचवे और छठे राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा इनराती आगे हो गए हैं. कांग्रेस के धीरनशा ने 4054 मतों की लीड ले ली है.
अमरवाड़ा उपचुनाव में मतों की गिनती हो रही है. पहले तीन राउंड में जहां भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह आगे चल रहे थे, वहीं चौथे राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा इनराती आगे हो गए हैं.
बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवरावेन भलावी के बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया.
तीसरे राउंड में भी पिछड़ी कांग्रेस
अमरवाड़ा उपचुनाव रिजल्ट की मतगणना जारी है. इस उपचुनाव में शुरु से भाजपा बढ़त बनाए हुए है. भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह तीसरे राउंड में भी आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा इनवाती पिछड़ते नजर आ रहे हैं. बता दें कि मतगणना से एक दिन पहले ही भाजपा प्रत्याशी कमलनेश शाह ने अपनी जीत का दावा किया था.
दूसरे राउंड में भी भाजपा प्रत्याशी आगे
अमरवाड़ा उपचुनाव रिजल्ट की मतगणना जारी है. इस उपचुनाव में शुरु से भाजपा बढ़त बनाए हुए है. भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह दूसरे राउंड में 2731 मतों से आगे चल रहे हैं.
पहले राउंड में भाजपा आगे
अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. पहले राउंड की काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह आगे चल रहे हैं.
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में मतगणना जारी है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन आज तय हो जाएगा कि अमरवाड़ा में कांग्रेस का जलवा कायम रहता है, या भाजपा जीत का स्वाद चखेगी. अमरवाड़ा में 10 जुलाई को 78.71 फीसदी वोटिंग हुई थी.
कुछ ही देर में काउंटिंग, खोले गए स्ट्रांग रूम
अमरवाड़ा उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. काउंटिंग को लेकर स्ट्रांग रूम खुल गए हैं. इधर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवरावेन भलावी मतगणना केंद्र पहुंच गए हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.