रायपुर: दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री सुकमा में 8 जून को हो गई है. बावजूद इसके प्रदेश में उमस और गर्मी का माहौल अभी भी बना हुआ है. लोगों को बारिश का इंतजार है, लेकिन मौसम विभाग की माने तो पूरे प्रदेश में बारिश आने के लिए 5 से 7 दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है. दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग को छोड़ दें तो दुर्ग बिलासपुर, रायपुर, सरगुजा और बिलासपुर जैसे संभागों में उमस और गर्मी बनी हुई है. इसके साथ ही मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में आने वाले तीन दिनों में 1 से 3 डिग्री तक अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान तिल्दा में 43.3 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम जगदलपुर में 35.6 डिग्री दर्ज किया गया.
बारिश के लिए 5 से 7 दिनों का इंतजार, अभी ये है मौसम का हाल - Chhattisgarh weather update - CHHATTISGARH WEATHER UPDATE
Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंच गया है. लेकिन सभी क्षेत्रों में बारिश फिलहाल शुरू नहीं हुई है. गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के लिए 5 से 7 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा.MONSOON IN CHHATTISGARH
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 11, 2024, 9:39 AM IST
|Updated : Jun 11, 2024, 9:46 AM IST
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया "एक पूर्व पश्चिम ट्रफ उत्तर पश्चिम विहार से उपहिमालयीन पश्चिम बंगाल और दक्षिणी असम होते हुए नागालैंड तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है. दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री 8 जून को सुकमा में हो चुकी है. लेकिन मानसून के आगे बढ़ने की अनुकूल स्थिति नहीं बन पाने के कारण मानसून आगे नहीं बढ़ रहा है. ऐसे में पूरे प्रदेश में मानसून को आने में 5 से 7 दिनों का समय लग सकता है."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:
- रायपुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री
- माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री
- पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 39 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री
- राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया