दिल्ली/रायपुर:लोकसभा में बुधवार को छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे ट्रेनों को रद्द करने का मुद्दा गूंजा. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गाड़ियों के कैंसिल होने पर सवाल उठाया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले 3 सालों में 200 से अधिक ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बृजमोहन अग्रवाल ने ट्रेनों के रद्द होने पर उठाए सवाल: लोकसभा में बुधवार को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का मामला उठाया. उन्होंने शून्यकाल में ट्रेनों के निरस्त होने को लेकर कहा कि, "पिछले तीन सालों में 2 सौ से अधिक ट्रेनें रद्द हुई है. छत्तीसढ़ में 32 प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है. यह राज्य 42 प्रतिशत जंगल से घिरा हुआ है. इन क्षेत्रों मे पहाड़ नदी और नाले हैं. वहां पर पिछले 3 सालों में कितनी ट्रेनें निरस्त की गई और वहां से जो रेवेन्यू मिलता है छत्तीसगढ़ के जोन का वो रेवेन्यू देश में कौन से स्तर पर है? भविष्य में रेल मंत्री छत्तीसगढ़ के दूरस्थ क्षेत्रों में, जहां आवागमन की सुविधा नहीं है, वहां रेलवे लाइन बिछाने के लिए क्या करने वाले हैं? उसके लिए क्या योजनाएं है? इसकी जानकारी माननीय मंत्रीजी दें."