रायपुर:राज्य सरकार ने कई जिलों के संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टरों का मंगलवार को तबादला कर दिया. लोकसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर किए गए तबादलों को काफी अहम माना जा रहा है. बीते दो दिनों से साय सरकार लगातार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला कर रही है. सोमवार को भी तीन जिलों के कलेक्टर सहित 6 आईएएस अफसरों के तबादले सरकार ने किए थे.
- कोरबा के अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू को जशपुर का अपर कलेक्टर बनाया गया है.
- सूरजपुर के संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा को कबीरधाम का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है.
- धमतरी के संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी को बस्तर का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है.
- सुकमा के संयुक्त कलेक्टर दुलीचंद बंजारे को गरियाबंद का नया संयुक्त कलेक्टर घोषित किया गया है.
- बेमेतरा के संयुक्त कलेक्टर युगल किशोर उर्वशा को बिलासपुर का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है.
- कांकेर के संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू को संयुक्त कलेक्टर बिलासपुर बनाया गया है.
- मुंगेली के डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी को रायगढ़ का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया.
- जशपुर के डिप्टी कलेक्टर तुसलीदास मरकाम को गरियाबंद का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया.
- कांकेर के डिप्टी कलेक्टर हर्षलता वर्मा को कबीरधाम का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
- रायगढ़ के डिप्टी कलेक्टर गगन शर्मा को बस्तर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया.
- डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ रमेश कुमार मोर को खैरागढ़ छुईखदान गंडई का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
- छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की सहायक महाप्रबंधक यामिनी पांडेय को अब रजिस्ट्रार भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण में तबादला कर दिया गया है.
- मंत्रालय में अवर सचिव के पद पर तैनात पुलक भट्टाचार्य को अपर संचालक बनाकर संचालनालय, नगरीय प्रशासन और विकास विभाग में भेजा गया है.
- छत्तीसगढ़ नवाचार आयोग में तैनात उप सचिव ऋतु वर्मा को मंत्रालय में नवीन पदास्थापना मिली है.
- रजिस्ट्रार एवं भू-संपदा विभाग में पदस्थ अनुप्रिया मिश्रा को अवर सचिव, निर्वाचन आयोग में नवीन पदास्थापना दी गई है.
- खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक हेमंत कुमार मत्स्यपाल को राज्य नागरिक आपूर्ति निगम का सहायक महाप्रबंधक बनाया गया है.