छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 7 IPS अफसरों का प्रोबेशन पूरा होने के बाद बनाया गया सीएसपी

Chhattisgarh seven IPS छत्तीसगढ़ शासन ने साल 2020 और 2021 बैच के सात आईपीएस अफसरों को प्रोबेशन पीरियड खत्म होने के बाद सीएसपी बनाया है. छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया. अमन कुमार झा रायपुर के नए सिटी एसपी होंगे.

Chhattisgarh seven IPS
आईपीएस अफसर बने सीएसपी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2024, 7:22 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने सात आईपीएस अफसरों को प्रोबेशन पूरा होने के बाद नई पोस्टिंग बतौर सीएसपी के पद पर दी है. महानदी भवन की ओर से सभी आईपीएस अफसरों की नवीन तैनाती की सूचना जारी की गई. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सरकार ने कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने के सख्त निर्देश गृह विभाग को दिए थे. सीएम ने कैबिनेट की बैठक में भी कहा था कि कानून व्यवस्था पर सरकार किसी भी हालत में समझौता नहीं करेगी. सात जिलों प्रोबेशन के बाद जिन नए अफसरों की तैनाती हो रही है उनको तेज तर्रार अफसरों में गिना जाता है.

  • आकाश कुमार शुक्ला जो पहले रायपुर जिले में तैनात थे अब रायगढ़ शहर के नए नगर पुलिस अधीक्षक होंगे.
  • चिराग जैन जो पहले सरगुजा में तैनात थे उनको दुर्ग जिले का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
  • अमन कुमार रमन कुमार झा जो पहले बिलासपुर में तैनात थे उनको प्रोबेशन के बाद रायपुर शहर का नया नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
  • रविंद्र कुमार मीणा पहले बस्तर में तैनात थे अब उनको कोरबा जिले का नया नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
  • रोहित कुमार शाह जिला कोरबा में पदस्थ थे उनको सरगुजा का नया नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया.
  • उदित पुष्कर जिला रायगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे थे उनको जगदलपुर शहर का सिटी एसपी बनाया गया है.
  • उमेश प्रसाद गुप्ता जिला दुर्ग में तैनात थे उनको बिलासपुर शहर का सिटी एसपी बनाया गया है.

कानून व्यवस्था को लेकर सख्त है सरकार: सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व में बड़ी बैठक की थी. बैठक में सभी जिले के कलेक्टर और एसपी शामिल थे. सीएम ने साफ शब्दों में कहा था कि प्रदेश में कानून का उल्लंघन करने वालों पर हर हाल में सख्ती होनी चाहिए. सट्टा, शराब और नशे का कारोबार बंद होना चाहिए. अपराध पर लगाम नहीं लगाया गया तो अफसरों पर भी गाज गिरेगी. जिन सात नए आईपीएस अफसरों की तैनाती सीएसपी पद पर हुई है उनसे सरकार को उम्मीद रहेगी वो अपना बेहतर प्रदर्शन कानून व्यवस्था को टाइट करने में दें.

छत्तीसगढ़ पुलिस के 10 एएसपी और डीएसपी का ट्रांसफर, किसे कहां मिली पोस्टिंग, जानिए
छत्तीसगढ़ पुलिस में 25 इंस्पेक्टर और 137 SI का ट्रांसफर, जानिए आपके जिले में किसे मिली पोस्टिंग
महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस में छेड़छाड़, मनचाही पोस्टिंग का दिया लालच

ABOUT THE AUTHOR

...view details