रायपुर: छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने सात आईपीएस अफसरों को प्रोबेशन पूरा होने के बाद नई पोस्टिंग बतौर सीएसपी के पद पर दी है. महानदी भवन की ओर से सभी आईपीएस अफसरों की नवीन तैनाती की सूचना जारी की गई. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सरकार ने कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने के सख्त निर्देश गृह विभाग को दिए थे. सीएम ने कैबिनेट की बैठक में भी कहा था कि कानून व्यवस्था पर सरकार किसी भी हालत में समझौता नहीं करेगी. सात जिलों प्रोबेशन के बाद जिन नए अफसरों की तैनाती हो रही है उनको तेज तर्रार अफसरों में गिना जाता है.
- आकाश कुमार शुक्ला जो पहले रायपुर जिले में तैनात थे अब रायगढ़ शहर के नए नगर पुलिस अधीक्षक होंगे.
- चिराग जैन जो पहले सरगुजा में तैनात थे उनको दुर्ग जिले का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
- अमन कुमार रमन कुमार झा जो पहले बिलासपुर में तैनात थे उनको प्रोबेशन के बाद रायपुर शहर का नया नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
- रविंद्र कुमार मीणा पहले बस्तर में तैनात थे अब उनको कोरबा जिले का नया नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
- रोहित कुमार शाह जिला कोरबा में पदस्थ थे उनको सरगुजा का नया नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया.
- उदित पुष्कर जिला रायगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे थे उनको जगदलपुर शहर का सिटी एसपी बनाया गया है.
- उमेश प्रसाद गुप्ता जिला दुर्ग में तैनात थे उनको बिलासपुर शहर का सिटी एसपी बनाया गया है.