शंखनाद और मंत्रोच्चार के साथ छत्तीसगढ संस्कृत विद्यामंडलम् बोर्ड का रिजल्ट जारी, छात्राओं ने मारी बाजी - Sanskrit Vidyamandalam result
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने बुधवार को 10वीं-12वीं मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में भी छात्राओं ने बाजी मारी है. 12वीं में यामिनी भगत ने तो 10वीं में चंद्रभागा कश्यप ने टॉप किया है. 10वीं का रिजल्ट 98.48 प्रतिशत रहा, जबकि 12वीं का रिजल्ट 98.43 प्रतिशत है. वहीं 9वीं और 11वीं के परीक्षा का भी परिणाम जारी किया गया है.
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् का रिजल्ट जारी (ETV BHARAT)
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् का रिजल्ट जारी (ETV BHARAT)
रायपुर :छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने बुधवार को मंत्र उच्चारण और शंखनाद के साथ परीक्षा परिणाम घोषित किया. छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 की कक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (9वीं) से उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् की सचिव अलका दानी ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की. यह धोषणा विद्यामंडलम् पेंशनबाड़ा माध्यमिक शिक्षा मंडल कैम्पस रायपुर में की गई.
10वीं में चंद्रभागा कश्यप ने मारी बाजी : कक्षा दसवीं की परीक्षा में चंद्रभागा कश्यप ने बाजी मारी है. चंद्रभागा ने कुल 85.57 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं मेघना दूसरे स्थान पर रहीं, उन्होंने 84% अंक हासिल किया है. मोहनमती ने 83.71 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
12वीं में यामिनी भगत ने किया टॉप : कक्षा बारहवीं में यामिनी भगत ने प्रथम स्थान हासिल किया है, उन्हें 86.43 प्रतिशत अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर लक्ष्मी रहीं, उन्होंने 85.29 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वहीं गुंजन राठौर ने 83.14 फीसदी नंबर के तीसरा स्थान हासिल किया है.
ओवरऑल परीक्षा परिणाम 96.35 फीसदी रहा : छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् का परीक्षा परिणाम 96.35 प्रतिशत रहा. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कुल परीक्षार्थीयों की संख्या 3504 है, जिसमें बालकों की संख्या 2090 और बालिकाएं 1414 थी. साल 2024 की मुख्य परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कुल 3196 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें बालकों की संख्या 1891 और बालिकाएं 1305 उत्तीर्ण हुए हैं.
10वीं का रिजल्ट 98.48 प्रतिशत रहा :कक्षा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (10वीं) का परीक्षा परिणाम 98.48 प्रतिशत रहा. कक्षा 10वीं में कुल विद्यार्थियों की संख्या 801 है, जिसमें बालक 503 और बालिकाएं 298 हैं. इनमें से 777 बच्चे ही परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा दिलाने वाले बच्चों में बालक 486 और बालिकाएं 291 रही. मुख्य परीक्षा में 470 परीक्षार्थियों को प्रथम स्थान मिला है. जबकि 284 परीक्षार्थी द्वितीय स्थान पर रहे. 23 परीक्षार्थी तृतीय स्थान पर रहे और 7 परीक्षार्थी पूरक आएं हैं. केवल 5 परीक्षार्थी ही परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे.
12वीं का रिजल्ट 98.43 प्रतिशत रहा :कक्षा उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) का परीक्षा परिणाम 98.43 प्रतिशत रहा, कक्षा 10वीं में कुल विद्यार्थियों की संख्या 599 है, जिनमें बालकों की संख्या 333 और बालिकाएं 256 थी. परीक्षा में देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 565 है, जिनमें बालक 317 और बालिकाएं 248 शामिल हैं. मुख्य परीक्षा में 462 परीक्षार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया है. 96 परीक्षार्थी द्वितीय स्थान पर रहे, 7 परीक्षार्थी तृतीय स्थान पर रहे. केवल 9 परीक्षार्थियों का परिणाम पूरक आया है. कोई भी परीक्षार्थी फेल नहीं हुआ है.