छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 : कभी भी आ सकती है बीजेपी की लिस्ट, डिप्टी सीएम का दावा जीतेंगे 11 सीटें

Chhattisgarh Lok Sabha Candidates छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची बीजेपी कभी भी जारी कर सकती है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर नामों पर सहमति बन चुकी है.डिप्टी सीएम अरुण साव ने संकेत दिए हैं कि केंद्रीय चुनाव समिति नामों पर विचार के बाद कभी भी लिस्ट जारी कर सकती है.

Chhattisgarh Lok Sabha Candidates
लोकसभा चुनाव 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 12:22 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 2:42 PM IST

रायपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की सूची कभी भी जारी हो सकती है.दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव रायपुर लौटे. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रत्याशियों पर विचार कर लिया है.लोकसभा चुनाव के लिए कभी भी बीजेपी की सूची जारी हो सकती है.

कभी भी जारी हो सकती है लिस्ट :छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सभी संभावित प्रत्याशियों के बारे में विस्तार से केंद्रीय चुनाव समिति के साथ चर्चा हुई. बहुत जल्दी प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति विचार करने के बाद जारी करेगी.बीजेपी जिताऊ कैंडिडेट को ही चुनाव में उतारेगी.अरुण साव ने इस दौरान प्रदेश की 11 लोकसभा सीट जीतने का दावा किया.

किन राज्यों की सीटों का ऐलान होगा पहले ? :पार्टी सूत्रों की माने तो बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए 120 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है.जिसमें छ्त्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,ओड़िशा, बिहार और दिल्ली राज्यों के प्रत्याशियों का ऐलान संभव है.केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर बीजेपी की हार हुई है,उसे लेकर विस्तृत चर्चा की गई है.

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंथन :आपको बता दें कि गुरुवार रात को हर एक सीट पर दिल्ली में सीईसी मीटिंग के दौरान मंथन हुआ. बैठक में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण देव , डिप्टी सीएम अरुण साव समेत बीजेपी के कई नेता शामिल हुए थे.बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हुए थे.

कितनी सीटों पर बना नामों का पैनल ?:प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नाम तय करने पांच सीटों पर पैनल बनाया गया है. छह सीटों पर एक नाम पर सहमति बनी है, हालांकि केंद्रीय नेतृत्व ने तीन-तीन नाम का पैनल लाने के निर्देश दिए थे. बीजेपी प्रत्याशियों की सूची लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बैठक में शामिल हुए.

छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिले 4800 करोड़ से ज्यादा: रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि केंद्र ने राज्य को कर हस्तांतरण में 4842 करोड़ रुपये जारी किए हैं. साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाग्यशाली है कि उसके पास डबल इंजन वाली सरकार है. कर से मिले करोड़ों रुपये छत्तीसगढ़ के विकास के लिए खर्च करने की बात सीएम ने की.

EOW ने छत्तीसगढ़ में 38 महीने में दर्ज किया सिर्फ एक मामला, जानिए कहां से मिली जानकारी
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, ईडी की शिकायत पर कोरबा सहायक आयुक्त आबकारी के घर EOW का छापा
शराब घोटाला मामले में EOW ने की 14 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी
Last Updated : Mar 1, 2024, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details