छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh News - Chhattisgarh Today Live : छत्तीसगढ़ न्यूज़ Mon Sep 09 2024 ताजा समाचार - CHHATTISGARH NEWS TODAY MON SEP 09 2024

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By Chhattisgarh Live News Desk

Published : Sep 9, 2024, 8:20 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 10:57 PM IST

10:52 PM, 09 Sep 2024 (IST)

सरगुजा के एलुमिना रिफायनरी प्लांट हादसे की होगी जांच, सीएम के निर्देश पर कलेक्टर ने बनाया जांच दल - Sarguja alumina refinery plant

सरगुजा के एलुमिना रिफायनरी प्लांट हादसे में सीएम साय के निर्देश पर कलेक्टर ने जांच दल बनाया है. दो दिनों के अंदर ये दल कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SARGUJA ALUMINA REFINERY PLANT

09:31 PM, 09 Sep 2024 (IST)

दुर्ग पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, ब्राउन शुगर और गांजा बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार - Durg police action against drugs

दुर्ग पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों के खिला कार्रवाई कर रही है. जिले में दो अलग अलग जगहों से पुलिस ने ब्राउन शुगर और गांजा के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - POLICE ACTION AGAINST DRUGS IN DURG

09:32 PM, 09 Sep 2024 (IST)

एक साथ जली 6 चिताएं, मृतकों के परिजनों को 28 लाख रु की आर्थिक मदद - Death by lightning in Balodabazar

बलौदाबाजार के मोहतरा गांव में एक साथ 6 चिताएं जली. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इन सभी की रविवार को मौत हुई थी. बलौदाबाजार कलेक्टर ने पीड़ित परिवारों के लिए 28 लाख रुपए मुआवजे का एलान किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BALODABAZAR 6 PYRES BURNT

09:32 PM, 09 Sep 2024 (IST)

दंतेवाड़ा एनएमडीसी की खदानों का काला पानी घुसा लोगों के घरों में, महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव - Dantewada NMDC mine Black water

दंतेवाड़ा एनएमडीसी के खदानों का काला पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. इससे परेशान लोगों ने महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया है. इस दौरान लोगों की जवानों के साथ झड़प भी हुई. | Read More

ETV Bharat Live Updates - दो दिनों से लगातार वर्षा के कारण

09:24 PM, 09 Sep 2024 (IST)

कपिलेश्वर मंदिर में भगवान गणेश की अद्भुत प्रतिमाएं, नागवंशी राजाओं के समय की शिल्प कला का बेजोड़ नमूना - Kapileshwar Mandir of Lord Ganesh

गणेशोत्सव की धूम छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर में देखने को मिल रही है. प्रदेश के बालोद जिले में स्थित कपिलेश्वर मंदिर समूह में भगवान गणेश के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. यहां मौजूद भगवान गणेश की प्राचीन प्रतिमाएं भक्तों के आस्था का केंद्र हैं. कपिलेश्वर मंदिर समूह को 11वीं शताब्दी से 13वीं शताब्दी के बीच निर्मित किया गया था. आइए इस कपिलेश्वर मंदिर के इतिहास और पुरातात्विक महत्व के बारे में विस्तार से जानते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BALOD KAPILESHWAR MANDIR

09:23 PM, 09 Sep 2024 (IST)

खस्ताहाल सड़कों से पेंड्रा निवासी परेशान, लोगों ने मरम्मत कराने प्रशासन से लगाई गुहार - Pendra Basantpur highway

छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के लोग जर्जर सड़कों की वजह से परेशान हैं. स्थानीय सड़कों को तो छोड़िए, मध्य प्रदेश को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाला मार्ग भी बुरी तरह जर्जर है. लोगों की मरम्मत करने की अपील के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं. मरम्मत के सवाल पर बारिश के मौसम खत्म होने के बाद पैचवर्क कराने की बात कह रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BILASPUR ROADS IN BAD CONDITION

09:13 PM, 09 Sep 2024 (IST)

यूट्यूब में एडवरटाइजमेंट कर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की फ्रेंचाइजी खुलवाने का झांसा देकर ठगी - Fraud by advertising on Youtube

आप भी करते हैं अपना रोजगार, इंटरनेट के जरिए करना चाहते हैं अपनी कंपनी का प्रचार तो ऐसे ठगों से रहिए सावधान. ये ठग इतने शातिर हैं कि आपकी नजर हटेगी और ये चूना लगाकर चंपत हो जाएंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CYBER ​​POLICE RAIPUR

07:48 PM, 09 Sep 2024 (IST)

SI भर्ती परीक्षा परिणाम के लिए अभ्यर्थी करेंगे आमरण अनशन, दुर्ग से होगा पैदल मार्च - SI Recruitment Exam

Demads For SI Recruitment Exam Result सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम जारी ना किए जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन का ऐलान किया है. अभ्यर्थी 10 सितंबर को नया रायपुर में आमरण अनशन पर बैठने वाले हैं. इन्होंने इससे संबंधित सूचना कलेक्टर सहित संबंधित विभाग को भेज दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SI RECRUITMENT EXAM RESULT

07:42 PM, 09 Sep 2024 (IST)

बारिश मचाने वाली है हाहाकार, जानिए अपने जिले का हाल - Rain alert in Chhattisgarh

Heavy rain in Raipur baster division छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होगी.मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में कई जगहों पर गाज गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.Baster division Flood | Read More

ETV Bharat Live Updates - HEAVY RAIN IN RAIPUR BASTER

07:33 PM, 09 Sep 2024 (IST)

मंत्री टंकराम वर्मा ने किया तीज मिलन का आयोजन, कहा - कांग्रेस की कॉपी नहीं, सदियों से चली आ रही परम्परा - Tankaram Verma organized Teej Milan

छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने सोमवार को तीज मिलन समारोह का रायपुर में आयोजन किया था. मंत्री ने अपने शासकीय निवास पर ये आयोजन किया. इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि ये परम्परा कांग्रेस की कॉपी नहीं है, ये सदियों पुरानी परम्परा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TANKARAM ORGANIZED TEEJ PROGRAM

07:30 PM, 09 Sep 2024 (IST)

आकाशीय बिजली से बचने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स - Tips to avoid lightning

भारी बारिश में आकाशीय बिजली गिरने की अधिकतर संभावनाएं रहती है. ऐसे में लोगों को समझ में नहीं आता कि वो क्या करे क्या न करे. आकाशीय बिजली से बचने के लिए आप भी इन खास टिप्स को अपनाकर अपनी जान बचा सकते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - HEAVY RAIN IN CHHATTISGARH

07:28 PM, 09 Sep 2024 (IST)

बलौदाबाजार आगजनी मामला: बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट ने 17 सितंबर तक बढ़ाई देवेंद्र यादव की रिमांड - MLA Devendra Yadav remand

बलौदाबाजार आगजनी मामला में बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट ने 17 सितंबर तक विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने विधायक की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - देवेंद्र यादव की रिमांड

07:15 PM, 09 Sep 2024 (IST)

दम तोड़ता रिपा प्रोजेक्ट, करोड़ों की मशीनें बन रही कबाड़ - ripa project

Ripa project कोरिया जिले में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क यानी रिपा प्रोजेक्ट ठप पड़ा है. रिपा में स्वीकृत निर्माण कार्यों से लेकर जितने भी काम हो रहे थे वो सभी बंद हैं.आपको बता दें कि कोरिया और एमसीबी जिले में 10 रिपा प्रोजेक्ट शुरू हुए थे. लेकिन प्रोजेक्ट का कोई खास फायदा नहीं मिल सका. इन प्रोजेक्ट पर 20 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई. अब हालात ये हैं कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क वीरान पड़े हैं. इसमें महीनों से ताला लगा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BAD CONDITION OF RIPA PROJECT

06:50 PM, 09 Sep 2024 (IST)

रायपुर में सीबीआई का एक्शन, वरिष्ठ लेखा परीक्षक अधिकारी पर दर्ज किया केस - CBI registered case

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपी वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी पर सीबीआई ने केस दर्ज किया है. आरोप है कि अफसर ने कम सैलरी होने के बावजूद बेहिसाब संपत्ति अर्जित की. | Read More

ETV Bharat Live Updates - RAIPUR CBI TEAM

05:21 PM, 09 Sep 2024 (IST)

पूर्व मंत्री के खिलाफ FIR, शिक्षक आत्महत्या मामले में बनाए गए दोषी - Teacher suicide case

FIR against former minister बालोद में शिक्षक आत्महत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. इस मामले में पूर्व वनमंत्री मोहम्मद अकबर का भी नाम है.Teacher suicide case | Read More

ETV Bharat Live Updates - FIR AGAINST FORMER MINISTER

05:12 PM, 09 Sep 2024 (IST)

झोलाछाप डॉक्टर ने ली गर्भवती की जान, गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत - Quack doctor arrested in Janjgir

जांजगीर में एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर के दिए गलत इंजेक्शन से गर्भवती महिला की मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि होने पर नवागढ़ पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - जांजगीर में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

05:01 PM, 09 Sep 2024 (IST)

देवेंद्र यादव को बेल या जेल, बलौदाबाजार कोर्ट में सुनवाई - balodabazar arson case

बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में आज कोर्ट में सुनवाई है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के वकील अपना पक्ष रखेंगे. रायपुर सेंट्रेल जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है. कोर्ट की सुनवाई के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि विधायक को बेल मिलेगी या फिर वो जेल में रहेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CONGRESS MLA

04:53 PM, 09 Sep 2024 (IST)

बारिश का तांडव, नदी नाले उफान पर,दंतेवाड़ा जिला प्रशासन अलर्ट - Rain havoc

Rain havoc बस्तर में बारिश का बड़ा असर देखने को मिल रहा है.बीते दो दिनों से प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं.दंतेवाड़ा में तेज बारिश के कारण जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.Dantewada Water logging | Read More

ETV Bharat Live Updates - MANY VILLAGES BECOME ISLANDS

03:41 PM, 09 Sep 2024 (IST)

बीजेपी की वरिष्ठ नेता सरोज पांडे के पिता का निधन, सेक्टर-9 अस्पताल में ली अंतिम सांस - Saroj Pandey father passed away

बीजेपी की वरिष्ठ नेता सरोज पांडे के पिता श्याम पांडे का सोमवार को भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में निधन हो गया. श्याम पांडे ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से वो बीमार चल रहे थे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BJP LEADER SAROJ PANDEY FATHER

03:12 PM, 09 Sep 2024 (IST)

बस्तर में बारिश से जलप्रलय, नारायणपुर के कई गांव बने टापू, कोहकामेटा में बहा पुल - Heavy Rain in Bastar

Flood due to rain Many villages are Effected छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. बस्तर संभाग में भी कई जिले बारिश के कारण प्रभावित हैं.नारायणपुर जिले में पिछले दो दिनों से हुई बारिश के कारण Kohkametta of Narayanpur | Read More

ETV Bharat Live Updates - FLOOD DUE TO RAIN

01:55 PM, 09 Sep 2024 (IST)

तीज मिलन उत्सव का उल्लास, मंत्री और दिग्गज नेता मौजूद - TEEJ MILAN Festival

छत्तीसगढ़ में मंत्री टंक राम वर्मा के सरकारी आवास पर तीज मिलन उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है. खास बात है कि इस कार्यक्रम में भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TEEJ MILAN UTSAV IN RAIPUR

01:46 PM, 09 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ के सरगुजा एलुमिना प्लांट हादसे की जांच के आदेश, सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई - SURGUJA ALUMINA PLANT ACCIDENT

Surguja Alumina Plant Accident, CM Vishnudeo Sai सरगुजा के एलुमिना प्लांट हादसे में चार मजदूरों की मौत के बाद सीएम साय ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. सीएम साय ने कहा लापरवाह करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CM VISHNUDEO SAI

01:24 PM, 09 Sep 2024 (IST)

'सीमेंट के बढ़े दाम क्या चुनावी चंदा है, डबल इंजन की सरकार है कहां' : चरणदास महंत - Allegations against BJP

Charandas Mahant serious allegations छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. महंत ने आरोप लगाए हैं कि प्रदेश की मौजूदा सरकार का इंजन कहां है किसी को नहीं पता.हालात ये हैं कि अब सांसद भी विपक्ष की बातों का समर्थन कर रहे हैं.Rising prices of cement | Read More

ETV Bharat Live Updates - CHARANDAS MAHANT

01:14 PM, 09 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ में बलराम जयंती पर किसान दिवस समारोह, गौ आधारित खेती को बढ़ावा - Kisan Diwas 2024

छत्तीसगढ़ में बलराम जयंती के अवसर पर किसान दिवस मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के सभी 27 कृषि विज्ञान केन्द्रों में बलराम जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया है. इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों के 2 हजार से ज्यादा किसान शामिल हुए हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी इस कार्यक्रम में मौजूद है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BALRAM JAYANTI 2024

12:31 PM, 09 Sep 2024 (IST)

कहीं आप तो नहीं कर रहे शेयर मार्केट में इनवेस्ट, ऐसे हो गई बड़ी ठगी - Share Market Fraud

Share Market Fraud भिलाई में एक बार फिर शेयर मार्केट में इनवेस्ट के नाम पर ठगी की गई है.पुलिस से लाख जागरुकता अभियान चलाने के बाद भी पढ़े लिखे समझदार लोग ठगों के जाल में फंसते जा रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - FRAUD IN BHILAI

12:28 PM, 09 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत ट्रेन , दुर्ग से विशाखापट्नम अब नो टेंशन - Vande Bharat Express train

दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही शुरू होने वाली है. इसके लिए रेलवे ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सूत्रों की माने तो आने वाले सप्ताह में ट्रेन का रैक दुर्ग पहुंचेगा.इसके बाद पहला ट्रायल रन 12 से 15 सितंबर के आसपास होगा. यह ट्रेन मात्र 8.30 घंटे में दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच 565 किमी का सफर तय करेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SECOND VANDE BHARAT TRAIN SCHEDULE

12:28 PM, 09 Sep 2024 (IST)

सुकमा में आफत की बारिश, 25 परिवारों का उजड़ा आशियाना, बाढ़ से बेहाल - Rainfall wreaks havoc in Sukma

Bastar Flood, Rainfall wreaks havoc in Sukma सुकमा में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है. कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. कई लोगों के सिर से छत छिन गई है. जिले के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. Sukma Rain | Read More

ETV Bharat Live Updates - सुकमा में आफत की बारिश

12:18 PM, 09 Sep 2024 (IST)

ब्लूटूथ इयरफोन देने से किया मना तो छोटे ने बड़े भाई को मारकर दफनाया - Korba Murder Case

ब्लूटूथ इयरफोन के लिए छोटे ने अपने सगे बड़े भाई की हत्या कर दी हैं. इतना ही नहीं आरोपी छोटे भाई ने सुराग मिटाने के लिए बड़े भाई का शव भी दफना दिया. जब बड़े भाई की पत्नी और गांववालों की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन के दौरान पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. | Read More

ETV Bharat Live Updates - YOUNG BROTHER KILLED ELDER BROTHER

12:05 PM, 09 Sep 2024 (IST)

फोर्स के खाली कैंप संवार रहे आने वाला कल, स्कूल और आश्रम में पढ़ रहे आदिवासी बच्चे - BSF force camp

SCHOOLS IN BSF FORCE CAMP बस्तर में जहां एक ओर नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सलियों के गढ़ में नए कैम्प खोले जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उत्तर बस्तर कांकेर में नक्सल मुक्त होने के बाद खाली कैंपों में अब नया जीवन आकार ले रहा है.BSF FORCE CAMP IN KANKER | Read More

ETV Bharat Live Updates - BSF FORCE CAMP IN KANKER

11:12 AM, 09 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ में 10 लाख लोग एक साथ होंगे साक्षर, बनाए गए 1 लाख उल्लास साक्षरता केंद्र - Ullas Literacy Center

1 lakh Ullas Literacy Center छत्तीसगढ़ के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के साथ ही दूरस्थ इलाकों में बिना पढ़े लिखे लोगों को साक्षर करने उल्लास साक्षरता अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत पूरे प्रदेश में 1 लाख उल्लास साक्षरता केंद्र बनाए जा रहे हैं. जो प्रदेशभर के 10 लाख लोगों को साक्षर बनाएंगे. Ullas Literacy Center, Chhattisgarh CM Vishnudeo Sai | Read More

ETV Bharat Live Updates - उल्लास साक्षरता केंद्र

10:02 AM, 09 Sep 2024 (IST)

आंगनबाड़ी सहायिका के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन - Anganwadi Assistant Recruitment

AANGANBADI SAHAYIKA BHARTI छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. ANGANWADI ASSISTANT JOB | Read More

ETV Bharat Live Updates - AANGANBADI SAHAYIKA BHARTI

08:17 AM, 09 Sep 2024 (IST)

भिलाई में कर्बला कमेटी के अतिक्रमण पर नगर निगम का चला बुलडोजर - Bhilai Municipal Corporation

Bulldozer on Encroachment in Bhilai, Bhilai Municipal Corporation bulldozer भिलाई नगर निगम ने जीई रोड पर स्थित करबला कमेटी के मजार के आसपास अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है. भिलाई नगर निगम के अपर आयुक्त अशोक त्रिवेदी के मुताबिक कमेटी की तरफ से धार्मिक नाम पर व्यवसायिक अतिक्रमण की शिकायत मिली थी, इसके लिए उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था. लेकिन ना ही नोटिस का जवाब और नोटिस पर कोई जवाब नहीं देने पर मजार के आसपास बुलडोजर एक्शन लिया गया. Encroachment in Name of Mosque | Read More

ETV Bharat Live Updates - KARBALA COMMITTEE IN GE ROAD

07:19 AM, 09 Sep 2024 (IST)

BEd सहायक शिक्षकों ने भगवान जगन्नाथ से लगाई गुहार, कहा- बचा लो नौकरी सरकार - Chhattisgarh BEd Assistant Teachers

Chhattisgarh BEd Assistant Teachers, BEd Teachers Appeal to Lord सरकार, मंत्री, सांसद, विधायक से गुहार लगाने के बाद छत्तीसगढ़ के बीएड सहायक शिक्षक अब भगवान के दर पर पहुंचे हैं. गणेश पूजा के दूसरे दिन रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में बीएड असिस्टेंट टीचर्स पहुंचे और नौकरी बचाने की गुहार लगाई. BEd Teachers in Jagannath Temple | Read More

ETV Bharat Live Updates - BED TEACHERS APPEAL TO LORD

07:16 AM, 09 Sep 2024 (IST)

आसमान से बरसने वाली है आफत, मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया - orange and yellow alert

छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने एक बार फिर ऑरेंज और येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है. आने वाले 24 से 48 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CHHATTISGARH WEATHER UPDATE
Last Updated : Sep 9, 2024, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details