बालोद: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को बालोद जिले के ग्राम हीरापुर में निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने कहा कि, "निषाद समाज आज हर वर्ग में तरक्की कर रहा है. समाज को शिक्षा से जोड़ना बेहद आवश्यक है. इसके साथ ही नशे से समाज को दूर रखना है. इसके लिए जरूरी है कि हम अपने बच्चों पर निगरानी रखें. वह कहां आ रहे हैं, कहां जा रहे हैं, इस बात का ध्यान रखें." इस दौरान सीएम साय ने अरुणाचल प्रदेश में जीत को लोकसभा परिणाम की झांकी बताया.
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत की बधाई. मोदी जी का कार्य सबने देखा है. वह लगातार दौरा कर रहे हैं. वह राष्ट्रहित में काम कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि हमारी पूरे देश में 400 से अधिक सीट आने जा रही है. इसके साथ ही मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. अरुणाचल प्रदेश की जीत लोकसभा के परिणाम के पहले एक झांकी है.-विष्णुदेव साय, सीएम