छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत लोकसभा चुनाव के परिणाम की झलक: सीएम विष्णुदेव साय - CM Sai reaction on Arunachal result - CM SAI REACTION ON ARUNACHAL RESULT

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि, ये परिणाम लोकसभा परिणाम की झलक है. ये बातें सीएम साय ने बालोद में निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने के बात कही है.

Chhattisgarh cm Vishnudeo Sai
सीएम विष्णुदेव साय (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 2, 2024, 8:38 PM IST

बालोद में सीएम साय (ETV BHARAT)

बालोद: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को बालोद जिले के ग्राम हीरापुर में निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने कहा कि, "निषाद समाज आज हर वर्ग में तरक्की कर रहा है. समाज को शिक्षा से जोड़ना बेहद आवश्यक है. इसके साथ ही नशे से समाज को दूर रखना है. इसके लिए जरूरी है कि हम अपने बच्चों पर निगरानी रखें. वह कहां आ रहे हैं, कहां जा रहे हैं, इस बात का ध्यान रखें." इस दौरान सीएम साय ने अरुणाचल प्रदेश में जीत को लोकसभा परिणाम की झांकी बताया.

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत की बधाई. मोदी जी का कार्य सबने देखा है. वह लगातार दौरा कर रहे हैं. वह राष्ट्रहित में काम कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि हमारी पूरे देश में 400 से अधिक सीट आने जा रही है. इसके साथ ही मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. अरुणाचल प्रदेश की जीत लोकसभा के परिणाम के पहले एक झांकी है.-विष्णुदेव साय, सीएम

निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए सीएम साय: निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन के दौरान सीएम साय ने कहा कि, "आने वाले 2 से 3 दिनों में महतारी वंदन योजना की राशि सब के खाते में आ जाएगी. समाज से कई तरह की मांगें आ रही है. अभी आचार संहिता लागू है. अगर आचार संहिता लागू नहीं होता तो मैं आपको बहुत कुछ देकर जाता. मैं आपको आश्वासन देता हूं कि जैसे ही आचार संहिता हटेगी, उस दिन आपके समाज की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. समाज में इस तरह के आयोजन होने से समाज को एक नई दिशा मिलती है. इससे समाज के लोगों को समाज की अवधारणा से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है."

बता दें कि रविवार को बालोद में आयोजित निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में सीएम साय शामिल हुए. यहां उन्होंने केन्द्र में 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया.

बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में उत्पादन बंद, फैक्ट्री प्रबंधन मृतकों के परिजनों को देगा 30-30 लाख रुपये - Bemetara Gunpowder Factory
कवर्धा हादसे में मृतकों के दशगात्र में शामिल हुए सीएम विष्णु देव साय - CM Vishnudeo Sai In Kawardha
कीर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों से सीएम साय ने की बात, सरकार के साथ का दिलाया भरोसा - CG Students Stranded In Kyrgyzstan

ABOUT THE AUTHOR

...view details