रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से शुरू हो रहा है. ये परीक्षा 23 मार्च तक चलेगी. 1 मार्च से 23 मार्च तक हायर सेकेंडरी की परीक्षा आयोजित होगी. हायर सेकेंडरी का पहला पर्चा हिंदी का होगा. वहीं, 2 मार्च से 21 मार्च तक हाई स्कूल की परीक्षा आयोजित होगी. हाई स्कूल का भी पहला पेपर हिंदी का ही होगा. इस साल 10वीं परीक्षा में 3 लाख 39 हजार 889 नियमित और 5 हजार 634 स्वाध्यायी, 12 वीं में नियमित 2 लाख 53 हजार 768 और 7 हजार 252 स्वाध्यायी छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं.
2400 से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए:इस बार 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की पाली में ही होगी. यह परीक्षा सुबह 9:15 बजे से 12:15 तक आयोजित की गई है.इसके लिए प्रदेश में लगभग 2400 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिला प्रशासन जिला शिक्षा अधिकारियों सहित प्राचार्य के साथ चर्चा का तैयारी पूरी करनी है. सभी परीक्षा केन्द्रों में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचा दी गई है. यह परीक्षा सामग्री परीक्षा स्थल के पास स्थित स्थान में रखी गई है. बीजापुर के एक परीक्षा केंद्र के लिए बुधवार को हेलीकॉप्टर से गोपनीय सामग्री भेजी गई.