सरगुजा : छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरु हुईं हैं.1 मार्च को 12वीं की परीक्षा हुई.जिसमें पहला पेपर हिंदी का था.वहीं 2 मार्च दिन शुक्रवार को 10वीं के हिंदी का पेपर हुआ.इस दौरान ईटीवी भारत ने पहली बार बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों से बात की.छात्रों का कहना था कि परीक्षा से पहले मन में काफी डर था.लेकिन पेपर देखने के बाद मन का सारा डर खत्म हो गया.छात्रों ने उम्मीद जताई है कि उनके हिंदी के पेपर में 70 फीसदी से ज्यादा नंबर आएंगे.
10वीं बोर्ड एग्जाम के बाद बढ़ा छात्रों का आत्मविश्वास, पेपर के पहले मन में डर, अब मेरिट लाने की तैयारी - 10वीं बोर्ड एग्जाम
chhattisgarh Board 10th exam छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो चुकी है.1 मार्च से 12वीं की परीक्षा शुरु हुई.वहीं 2 मार्च को 10वीं बोर्ड एग्जाम का पहला पेपर हुआ.सरगुजा में 10वीं की परीक्षा देकर लौटे छात्रों ने पहली बार बोर्ड परीक्षा देने का अनुभव साझा किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 2, 2024, 5:22 PM IST
10वीं बोर्ड एग्जाम में कितने छात्र दे रहे हैं पेपर :आपको बता दें कि सरगुजा जिले में 10वीं बोर्ड एग्जाम में कुल 9 हजार 992 छात्र छात्राएं पंजीकृत किए गए हैं. दसवीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई जो 21 मार्च तक जारी रहेगी. 10वीं बोर्ड एग्जामके लिए जिले में 4485 छात्र और 5507 छात्राओं का रजिस्ट्रेशन माध्यमिक शिक्षा मंडल में किया गया है.
12वीं की परीक्षा में नहीं बना एक भी नकल प्रकरण : वहीं सरगुजा जिले में 12वीं बोर्ड एग्जाम की बात करें तो जिले में इस वर्ष कुल 8 हजार 585 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं. बारहवीं की आयोजित परीक्षा में कुल 8394 उपस्थित हुए. जबकि 191 अनुपस्थित रहे. डीईओ संजय गुहे समेत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर टीमों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. डीईओ डॉ. संजय गुहे के मुताबिक जिले में 12वीं के पेपर में किसी भी तरह का नकल प्रकरण नहीं बना है.