रायपुर: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ से रायगढ़ के राजघराने परिवार के सदस्य राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया गया है. राजा देवेंद्र प्रताप सिंह राज्य में लगातार सामाजिक क्षेत्र में सेवा का काम करते आ रहे हैं. उम्मीदवार के तौर पर उनके नाम की घोषणा के बाद से प्रदेश में सियासी घमासान छिड़ चुका है. बीते राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से नेताओं को उम्मीदवार नहीं बनाया था बल्कि दूसरे राज्यों के नेताओं को उम्मीदवार बनाया था. इसी मुद्दे को आधार बनाकर बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर है.
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को मौका नहीं दिया: केदार कश्यप ने कहा कि "कांग्रेस ने बीते राज्यसभा चुनाव में राज्य के नेताओं को मौका नहीं दिया. हम कांग्रेसियों की तरह नहीं है जो राज्यसभा चुनाव के लिए दूसरे राज्यों के लोगों को मौका दें. हमारे पास राज्य से नेताओं और उम्मीदवारों के कई विकल्प हैं. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की माटी से उम्मीदवार उतारकर एक बहुत बड़ा मैसेज दिया है"