छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में NIA ने बड़े नक्सली लीडर्स के 4 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को किया गिरफ्तार - NIA IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में एनआईए की कार्रवाई लगातार जारी है.

NIA ARRESTS 4 NAXALITES
छत्तीसगढ़ में एनआईए (ANI)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2025, 9:35 AM IST

रायपुर:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ हथियार बरामदगी मामले में नक्सली संगठन के चार ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान माओवादी नेताओं के कट्टर सहयोगियों के रूप में की गई है. मामला कांकेर जिले में नक्सलियों की कुयेमारी एरिया कमेटी के नक्सली कैडर से हथियारों की बरामदगी से जुड़ा है.

छत्तीसगढ़ नक्सली लीडर के सहयोगी गिरफ्तार:एनआईए की जांच में पता चला है कि पकड़े गए चारों ओवर ग्राउंड वर्क्स अनीश खान उर्फ ​​अन्नू खान उर्फ ​​अज्जू खान, अनिल कुमार नेताम, जयसिंह हिडको और रघुवीर लंबे समय से आतंकी संगठन के सदस्यों को शरण देने और उन्हें रसद पहुंचाने में मदद करते थे. इस बात की भी खुलासा हुआ है कि पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्कर्स, नक्सलियों को आश्रय की व्यवस्था करने के अलावा, हथियारबंद नक्सलियों को विस्फोटक और डेटोनेटर सहित आपत्तिजनक सामग्री भी मुहैया कराई थी. जिसकी बदौलत नक्सली कांकेर जिले के मुजालगोंडी गांव के पास एक पुलिस दल पर हमला करने जा रहे थे.

छत्तीसगढ़ आर्म्स रिकवरी केस:एनआईए की जांच में यह भी पता चला है कि हमले के साथ-साथ राज्य में चुनाव बहिष्कार के आह्वान के लिए एक बैठक की योजना नक्सली सदस्य सोनू और प्रसाद ने बनाई थी. दोनों नक्सली कुयेमारी इलाके में सक्रिय थे. लेकिन पुलिस पार्टी पर हमला करने से पहले ही दोनों नक्सलियों को पकड़ लिया गया. एनआईए ने पिछले साल फरवरी में स्थानीय पुलिस से मामले को अपने हाथ में लिया था और अगस्त 2024 में दो आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था. इस मामले की जांच जारी है.

Source- ANI

कवर्धा में 20 लाख की शराब पकड़ाई, नगरीय निकाय चुनाव में खपाने की थी तैयारी !
नक्सलियों के ओवरग्राउंड वर्कर्स गिरफ्तार, विधानसभा चुनाव में किया था विस्फोट, हेड कांस्टेबल हुआ था शहीद
IED ब्लास्ट में 2 जवान जख्मी, स्पाइक ट्रैप में फंसा 1 सोल्जर, नक्सलियों ने लगाया था एंबुश

ABOUT THE AUTHOR

...view details