हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छठ महापर्व 2024: फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट के लिए लंबी कतार, ब्रोकर से परेशान हो रहे प्रवासी

फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट के भारी भीड़ देखी. लोगों की शिकायत है कि ब्रोकर जबरदस्ती लाइन में लगकर टिकट कटवा रहे हैं.

CHHATH MAHAPARVA 2024
ब्रोकर से परेशान प्रवासी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 3, 2024, 4:43 PM IST

फरीदाबाद:देश में दिवाली का त्योहार बड़े धूम-धाम से संपन्न हो गया है. अब बारी है लोक आस्था का महापर्व छठ की, जिसको लेकर प्रवासी लोग अपने घरों की ओर रुख कर रहे हैं. लेकिन, बसों और ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है. रेलवे काउंटर पर लंबी लाइन लगाने के बाद भी यात्री मायूस होकर लौट जाते हैं. उनकी इन परेशानी को कुछ ब्रोकर भी बढ़ा रहे हैं, जो मोटे मुनाफे के खातिर टिकटों की दलाली करते दिखे.

छठ पर्व पर घर जाने के लिए तत्काल टिकट लेने आए लोगों कहना है कि सुबह 7 बजे से लाइन में लगे हुए हैं. दूसरे व तीसरे नंबर पर रहने के बाद भी टिकट नहीं मिली. ऐसा लगता है जैसे यहां के टिकट ब्रोकर लेकर चले जाते हैं, क्योंकि टिकट काउंटर पर दो-तीन ब्रोकर घूमते हुए देखे गए हैं. लोगों ने कहा कि छठ पर्व पर हजारों की संख्या में लोग अपने गांव यूपी-बिहार जाते हैं. इन दिनों टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है. सरकार को भी इसमें ध्यान देने की आवश्यकता है. छठ के दिनों में ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए.

ब्रोकर से परेशान प्रवासी (Etv Bharat)

दलालों पर कार्रवाई करें रेलवे :वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि काउंटर पर घूमने वाले ब्रोकर पर रेलवे विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि इनकी वजह से ही लोगों को तत्काल टिकट नहीं मिल पा रहा. ये लोग आकर लाइन में जबरदस्ती लग जाते हैं और दूसरों को टिकट लेने नहीं देते.

जबरदस्ती लाइन में लग जाते हैं ब्रोकर: बता दें कि रेलवे के टिकट काउंटर पर ब्रोकर जबरदस्ती लोगों की लाइनों में लगते दिखे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सफेद शर्ट पहना ब्रोकर अपने एक दूसरे साथी को टिकट का फार्म भरता दिखा. वहीं एक लाल टी-शर्ट और मुंह पर मास्क लगाया हुआ ब्रोकर भी जबरदस्ती लाइन में घुसकर तत्काल टिकट लेता दिखा. वीडियो के आधार पर सभी लोग ब्रोकर बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :दिवाली, छठ पर घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने दे डाला ये "बिग गिफ्ट"...

ABOUT THE AUTHOR

...view details