छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को छतरपुर के खजुराहो में नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करने आने वाले हैं. यह कार्यक्रम खजुराहो के मेला मैदान में होगा. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जिला प्रशासन जहां सारे इंतजाम करने में लगा हुआ है. वहीं, भाजपा संगठन भी पूरी ताकत से अपने स्तर की तैयारियों में जुटा हुआ है. कार्यक्रम स्थल पर बड़े-बड़े पंडाल लगाए जा रहे हैं. पंडाल तक जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई और सजावट सहित सारे काम प्रगति पर हैं.
2 लाख लोग आएंगे, 5000 बसें चलाई जाएंगी
2 लाख लोगों को एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए उस दिन 5000 बसें चलाई जाएंगी. सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट नदी जोड़ो परियोजना के भूमि पूजन के साथ ही, केन-बेतवा नदियों को जोड़ने का काम शुरू हो जाएगा. दो नदियों को जोड़ने के पीछे सरकार की मंशा बुंदेलखंड की असिंचित भूमि को सिंचित करना और किसानों को समृद्ध बनाना है.
केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट (ETV Bharat) छतरपुर के 688 गांवों को मिलेगा फायदा
इस परियोजना से छतरपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर जिले के करीब 1900 गांवों को फायदा होगा. जिसमें अकेले छतरपुर के 688 गांवों को फायदा मिलेगा. इससे 103 मेगावाट की सोलर बिजली का उत्पादन किया जाएगा. परियोजना के अंतर्गत एमपी में 7 बांध भी बनाए जाएंगे.
'बुंदेलखंड खेती के मामले में संपन्न हो जाएगा'
बिजावर विधायकराजेश शुक्ला कहते हैं "जिस दिन केन-बेतवा का पानी मिलने लगेगा, उस दिन से बुंदेलखंड का सूखा खत्म हो जाएगा. बुंदेलखंड खेती के मामले में पंजाब की तरह संपन्न हो जाएगा." ओटापुरवा निवासी किसान बाला प्रसाद अहिरवार ने कहा "इस परियोजना के पूर्ण हो जाने पर हम किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा. जो खेत सूखा रह जाता था उसमें फसल लहलहाएगी." डोगरा निवासी किसान भूरे पटेल ने कहा "यहां पानी की कमी है. इस साल भी सूखा रहा था. केन-बेतवा परियोजना पूरी होगी तो मवेशियों को पानी मिलेगा. लोगों को भी पीने के लिए पानी मिलेगा."