छतरपुर: तिरुपति बालाजी के मंदिर में बांटे जाने वाले प्रसाद मामले में देश के जाने माने कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि धर्म भ्रष्ट करने वालों को करारा जवाब देने का समय आ गया है. जिन हिंदुओं ने तिरुपति बालाजी का प्रसाद लिया है वह 9 दिन का प्रायश्चित करें ताकि शुद्धिकरण की प्रक्रिया हो सके.
'एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देना होगा'
कथा वाचक पं. धीरेन्द्र शास्त्रीने एक बार फिर सोते हुए सनातन प्रेमियों को जागने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि "यदि धर्म विरोधियों के खिलाफ आज आवाज नहीं उठाई गई तो आने वाले समय में आप सबके घरों में मछली का तेल परोसने से कोई नहीं रोक पाएगा. यदि इससे बचना है तो रील चलाने और वीडियो बनाने से बाहर आना पड़ेगा. जब हम घर से बाहर निकल कर सनातन धर्म के खिलाफ चलाए जा रहे षड्यंत्र और प्रपंच का डटकर मुकाबला नहीं करेंगे तब तक हम धर्म विरोधियों के षड्यंत्र का शिकार होते रहेंगे. आज देश धर्म विरोधियों और राष्ट्र विरोधी ताकतों से जूझ रहा है. हम सबको एकजुट होकर ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा."
ये भी पढ़ें: |