चरखी दादरी:हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए चरखी दादरी जिला के दो विधानसभा क्षेत्रों में 4 लाख 6 हजार 316 मतदाता 33 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस बार शांतिपूर्ण मतदान के लिए जहां प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंधों का दावा किया है. वहीं, 486 मतदान केंद्रों पर एक-एक महिला कर्मचारी के साथ पोलिंग पार्टियों को मतदान की ट्रेनिंग देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. पोलिंग पार्टियों के साथ जहां पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी. वहीं, जीपीएस लगे वाहनों में ही पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई.
दादरी में कुल मतदान केंद्र: बता दें कि दादरी जिला के दादरी व बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र आते हैं. दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए दादरी के जनता कालेज व जेडीकेडी स्कूल में पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग देते हुए मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. दादरी विधानसभा में 245 मतदान केन्द्र व बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 239 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दादरी से 18 प्रत्याशी व बाढड़ा से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.