हरियाणा

haryana

खिलाड़ियों की सोच पर निर्भर है कि वे राजनीति करें या फिर युवाओं को खेलों के प्रति मोटिवेट करें : मनु भाकर - Manu Bhaker on Politics

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 27, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 1:32 PM IST

Manu Bhaker on Politics: ओलंपिक की दो स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर का उनके ननिहाल चरखी दादरी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. सम्मान पाकर जहां मनु ने उसे ताउम्र याद रखने की बात कही वहीं संकेत भी दिये कि वे राजनीति में नहीं आएंगी.

मनुु भाकर का जोरदार स्वागत
मनुु भाकर का जोरदार स्वागत (Etv Bharat)

राजनीति पर क्या बोली मनु भाकर (Etv Bharat)

चरखी दादरी: ओलम्पियन मनु भाकर का उनके ननिहाल चरखी दादरी में जोरदार स्वागत किया गया. सम्मान पाकर मनु अभिभूत हो गयी. उन्होंने कहा कि यह सम्मान ताउम्र याद रहेगा. सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, अंतर्राष्ट्रीय रेसलर व भाजपा नेता बबीता फोगाट, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, पूर्व विधायक कर्नल रघबीर छिल्लर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

अभी राजनीति नहीं: मनु भाकर ने मीडिया से बात करते हुए संकेत दिया कि अभी ने राजनीति के मैदान में नहीं उतरेंगी बल्कि अपने खेल पर ध्यान देते हुए ओलंपिक में गोल्ड पर निशाना लगाएंगी. मनु ने कहा कि "कोई भी खिलाड़ी हो वह उसकी सोच पर निर्भर करता है कि वे राजनीति करें या फिर युवाओं को खेलों के प्रति मोटिवेट करें".

विनेश फोगाट पर मनु ने क्या कहा?:मनु भाकर ने मीडिया द्वारा विनेश फोगाट मामले को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि "विनेश की भावना फाइटर की तरह रही है. उनके साथ हुए वाकये से सबक लेना चाहिए. मुझे टेक्निकल चीजों की जानकारी नहीं है. जो हुआ है मैं नहीं जानती कि वह कितने हद तक सही है या गलत है. विनेश द्वारा कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला उनका खुद का है. उन्होंने सोच समझ कर ही फैसला लिया होगा".

लक्ष्य बड़ा रखना चाहिए:मनु भाकर ने कहा कि "युवाओं को लक्ष्य बड़ा रखना चाहिए. जो भी मौका मिलता है उसका भरपूर फायदा उठाना चाहिए. जितना हो सके उसमें अपने को झोंक दीजिए. क्योंकि मेहनत कभी भी जाया नहीं जाती आपको रिजल्ट तो मिलेगा ही". मनु भाकर ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चे का जिस चीज में मन लगे उसमें उसे आगे बढ़ाओ.

ये भी पढ़ें:शादी के सवाल पर खिलखिलाकर हंस पड़ी मनु भाकर, फिर लगी शर्माने...जानिए फिर क्या कहा ? - Manu Bhaker on Marriage

Last Updated : Aug 27, 2024, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details