जयपुर.राज्य में सरकार बदलने के बाद से ब्यूरोक्रेसी में भी बदलाव का दौर लगातार जारी है. एक बार फिर प्रदेश की भजनलाल सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसके साथ ही एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. साथ ही कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में 6 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. वहीं, बदले गए सभी जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट के पद पर स्थानान्तरण / पदस्थापन किए गए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे बिना अवकाश का उपयोग किए तुरंत प्रभाव से अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण कर अपनी रिपोर्ट भेजें.
इनका हुआ तबादला :कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सुषमा अरोड़ा को प्रबंध निदेशक राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर, इंद्रजीत सिंह को आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रबंध निदेशक राजकोम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर, नकाते शिवप्रसाद मदन को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम रीकन एवं आयुक्त दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर जयपुर, निक्य गोहैन को संयुक्त सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय जान अभियोजन निराकरण मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर का कार्यभार सौंपा गया है.