दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पांच आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, देखें किस अधिकारी को कहां मिली पोस्टिंग - दिल्ली में आईएएस अफसरों का तबादला

Transfer of IAS officers in Delhi: दिल्ली सरकार के पांच IAS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. इसकी अधिसूचना मंगलवार शाम जारी कर दी गई. देखें पूरी लिस्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 23, 2024, 8:45 PM IST

नई दिल्लीःगवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली के सर्विस डिपार्टमेंट की ओर से पांच आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. मंगलवार को डिपार्टमेंट की ओर से अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई. विभाग की ओर से आईएएस अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा (जो नार्थ ईस्ट जिले के डिप्टी कमिश्नर/ डीएम थे) को हेड क्वार्टर में डिप्टी कमिश्नर के पद भेजा गया है. वहीं, आईएएस ईशा खोसला साउथ दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर/डीएम के पद पर थीं. अब इन्हें नई दिल्ली का डिप्टी कमिश्नर/डीएम बनाया गया है.

आईएएस विक्रम सिंह मलिक गृह विभाग में स्पेशल सिक्रेटरी थे. अब इन्हें नार्थ दिल्ली का डिप्टी कमिश्नर/डीएम बनाया गया है. आईएएस जी सुधाकर (जो अभी कहीं पर तैनात नहीं थे) की पोस्टिंग वेटिंग में थी. अब इन्हें सेंट्रल दिल्ली का डिप्टी कमिश्नर/डीएम नियुक्त किया गया है. आईएएस संतोष कुमार राय को साउथ दिल्ली का डिप्टी कमिश्नर/डीएम नियुक्त किया गया है. इससे पहले संतोष कुमार राय नई दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर/डीएम थे.

पांच IAS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

यह भी पढ़ेंः मृत घोड़े को कोड़े मारने से कोई सार्थक उद्देश्य पूरा नहीं होगा..., टिप्पणी कर हाईकोर्ट ने दी तलाक की मंजूरी

मंगलवार को इन सभी आइएएस अधिकारियों के तबादले की सूची मंगलवार को जारी की गई. तबादले से संबंधित सूची एलजी, मुख्यमंत्री समेत अन्य आफिसों में भेजी जा चुकी है. तबादले के बाद अधिकारियों ने नई पोस्टिंग पर अपना कार्यभार संभाल लिया है. साल 2024 में बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों को यह पहला तबादला है. कई माह बाद बड़े स्तर पर आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. बताया जा रहा है कि बेहतर कार्य और व्यवस्था को बेहतर ढंग से सुचारू करने के लिए अधिकारियों का यह तबादला किया गया है. सभी अधिकारी 2010 से 2014 बैच के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details