नई दिल्लीःगवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली के सर्विस डिपार्टमेंट की ओर से पांच आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. मंगलवार को डिपार्टमेंट की ओर से अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई. विभाग की ओर से आईएएस अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा (जो नार्थ ईस्ट जिले के डिप्टी कमिश्नर/ डीएम थे) को हेड क्वार्टर में डिप्टी कमिश्नर के पद भेजा गया है. वहीं, आईएएस ईशा खोसला साउथ दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर/डीएम के पद पर थीं. अब इन्हें नई दिल्ली का डिप्टी कमिश्नर/डीएम बनाया गया है.
आईएएस विक्रम सिंह मलिक गृह विभाग में स्पेशल सिक्रेटरी थे. अब इन्हें नार्थ दिल्ली का डिप्टी कमिश्नर/डीएम बनाया गया है. आईएएस जी सुधाकर (जो अभी कहीं पर तैनात नहीं थे) की पोस्टिंग वेटिंग में थी. अब इन्हें सेंट्रल दिल्ली का डिप्टी कमिश्नर/डीएम नियुक्त किया गया है. आईएएस संतोष कुमार राय को साउथ दिल्ली का डिप्टी कमिश्नर/डीएम नियुक्त किया गया है. इससे पहले संतोष कुमार राय नई दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर/डीएम थे.