चंडीगढ़: दरअसल चंडीगढ़ के मलोया आरसी स्थित एक गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र के साथ स्कूल में छुट्टी के बाद बुरी तरह मार-पीट की गयी. आस पास के लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन छात्र को बचाने कोई नहीं आया. इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए परेशान हैं.
क्या था मामला: सोमवार को गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छुट्टी के बाद ग्यारहवीं क्लास के छात्र को बाहर के युवकों ने पिटाई कर दी. छात्र बुरी तरह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे सिर और बाजू पर गंभीर चोट आयी. छात्र को डंडों से मारा गया बल्कि उसके सिर पर कांच की बोतल से भी हमला किया गया. जिसके चलते उसके सिर टांके भी लगाए गए हैं. फिलहाल छात्र की हालत ठीक है. लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये.