चंडीगढ़ :आखिरकार चंडीगढ़ पीजीआई में चल रही हड़ताल ख़त्म हो चुकी है. 11 दिनों की हड़ताल और विरोध प्रदर्शन के बाद चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में रेजिडेंट डॉक्टरों ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला किया. इस फैसले के बाद डॉक्टर काम पर लौट आएंगे. हालांकि हड़ताल खत्म करने के बावजूद डॉक्टरों ने ड्यूटी के बाद सांकेतिक विरोध प्रदर्शन जारी रखने का फैसला लिया है.
हड़ताल खत्म, विरोध रहेगा जारी :PGIMER में एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (ARD) की उपाध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि हम कोलकाता की पीड़िता के प्रति अपना समर्थन दिखाने और सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की अपनी मांग को जारी रखने के लिए मार्च, मीटिंग और कैंडललाइट वॉक करते रहेंगे.
शुक्रवार से ओपीडी में मरीज़ों को देखेंगे डॉक्टर :आपको बता दें कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले के खुलासे के बाद चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) के रेजिडेंट डॉक्टर काफी ज्यादा आक्रोशित हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद रेजीडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है. ऐसे में शुक्रवार से सभी डॉक्टर ओपीडी में नए और पुराने मरीज को देखेंगे. मरीजों के लिए पंजीकरण सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक खुला रहेगा.