चंडीगढ़: नगर निगम को वित्तीय संकट से बचाने के लिए रेवेन्यू जनरेट करने जैसे मुद्दे पर मेयर और कमिश्नर की नगर निगम के अलग-अलग विंग के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक हो चुकी है. अब सभी विभाग अपने काम में लग गए हैं. ऐसे में मेयर की ओर से एक हफ्ते तक सभी विभाग के अधिकारियों से अपडेट लिया जायेगा. इस बीच मेयर ने डिफॉल्टरों से राशि वसूलने, नए मीटर लगाने और बकाया राशि पर अपने विचार रखें.
जल्द राशि वसूली जाएगी :बता दें कि इस मीटिंग में निगम कमिश्नर अमित कुमार और नगर निगम के सीनियर ऑफिसर शामिल हुए थे. मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मेयर कुलदीप कुमार ने विभागों से इनकम सोर्स तलाशने और डिफॉल्टिंग के दायरे में आने वालों से राशि को जल्द से जल्द वसूल करने की प्रक्रिया पर जोर देने का निर्देश दिया है.
खराब वॉटर मीटरों को हटाया जाएगा : मेयर कुलदीप कुमार ने बताया कि मैंने अधिकारियों को वाटर बिलों को एकत्रित करने, डिफाल्टर से वसूल करने और नियमों के अनुसार डिफॉल्टर्स को दंडित करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि इस प्रक्रिया के दौरान खराब वॉटर मीटरों को भी हटाया जाएगा. उनकी जगह पर नए वॉटर मीटर लगाए जाएंगे. ऐसे में एवरेज वॉटर बिलों वाले कंज्यूमर को भी मीटर लगाए जाएंगे, जिसके चलते म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का रेवेन्यू में इजाफा होगा.