हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ मेयर चुनाव की तैयारी पूरी, 30 जनवरी की सुबह 11 बजे अग्निपरीक्षा, मौजूदा मेयर कुलदीप कुमार पर FIR दर्ज - CHANDIGARH MAYOR ELECTION

चंडीगढ़ मेयर चुनाव गुरूवार को होने वाले हैं. वोटिंग से कुछ घंटे पहले चंडीगढ़ के मौजूदा मेयर कुलदीप कुमार पर एफआईआर हो गई है.

Chandigarh mayor elections on Thursday FIR against Mayor Kuldeep Kumar
चंडीगढ़ मेयर चुनाव की तैयारी पूरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2025, 10:51 PM IST

चंडीगढ़ : 30 जनवरी सुबह 11बजे मेयर चुनाव नगर निगम चंडीगढ़ में करवाए जाने हैं. वहीं वोटिंग के कुछ घंटे पहले चंडीगढ़ के मौजूदा मेयर कुलदीप कुमार के खिलाफ चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज की गई है.

चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन :चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले भाजपा और गठबंधन पार्षदों ने शक्ति प्रदर्शन दिखाया. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नाराज हुए पार्षद भी अब गठबंधन के साथ हो गए हैं. आप-कांग्रेस गठबंधन और भाजपा ने अपने सभी पार्षदों के साथ एक टी पार्टी के दौरान ग्रुप फोटो खिंचवाते हुए सोशल मीडिया पर खूब शेयर की. हालांकि इसके बावजूद भी अंदरखाने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को क्रॉस वोटिंग का डर भी सता रहा है.

चंडीगढ़ मेयर पर एफआईआर :चंडीगढ़ मेयर के चुनाव 30 जनवरी को सुबह 11बजे कराए जाएंगे. वहीं भाजपा और आप-कांग्रेस गठबंधन अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर चुका है. पंजाब से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की एकजुट होकर फोटो आने से भाजपा में हलचल तेज़ हो गई है. वहीं मेयर कुलदीप कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप का मुद्दा सुर्खियों में है. चुनाव से कुछ घंटे पहले ही मौजूदा मेयर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने मेयर कुलदीप कुमार टीटा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यर कुलदीप कुमार के खिलाफ 75000 की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है.

चंडीगढ़ नगर निगम (Etv Bharat)

कुलदीप कुमार को फंसाने की कोशिश :पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी डॉ सनी अहलूवालिया ने कहा कि भाजपा अब भ्रष्टाचार के आरोप में मेयर कुलदीप कुमार को फंसाने की कोशिश कर रही है. वहीं चुनाव में मतदान करने से मेयर कुलदीप कुमार को रोकने की कोशिश भी भाजपा की ओर से की जा रही है. डॉ सनी अहलूवालिया ने कहा कि मेयर कुलदीप कुमार और गठबंधन के सभी पार्षद पूरे एकजुट होकर वोट डालेंगे. एक बार फिर गठबंधन के तहत ही मेयर का चुनाव जीता जाएगा. जब भी देश के किसी भी कोने में चुनाव होते हैं और भाजपा कोई भी चुनाव हारने लगती है तो वो सत्ता का दुरुपयोग करती है. तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हुए लोगों को फंसाने की कोशिश करती है. अब मेयर कुलदीप कुमार के खिलाफ भी चुनाव के मौके पर भाजपा की ओर से साजिशें की जा रही हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाएगी. भाजपा का पाखंड सामने आएगा. उन्होंने बताया कि हमें भरोसा है कि अदालत से न्याय मिलेगा. गठबंधन के सभी पार्षद के साथ मेयर कुलदीप कुमार भी मेयर चुनाव में मतदान करेंगे. मेयर चुनाव सख्त पुलिस पहरे के तहत करवाए जाएंगे. पूरी प्रक्रिया वीडियो ग्राफी के तहत करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details