चंडीगढ़ :हरियाणा विधानसभा के एक दिन के सत्र से ठीक एक दिन पहले बीजेपी विधायक दल की सीएम आवास पर बैठक हुई. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और पार्टी के तमाम विधायक मौजूद रहे. बैठक में सरकार के कामकाज की रूपरेखा के साथ ही विधायकों को विकास कार्यों को लेकर निर्देश दिए गए.
विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा :बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए यमुनानगर से बीजेपी के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हुई है. सत्र में सबसे पहले विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि विधायकों की शपथ के बाद विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा.
100 दिन का रोडमैप :हालांकि उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए किसी के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में प्रदेश के सभी हलकों के तेज विकास करने पर भी चर्चा हुई है. आपको बता दें कि सीएम ने पहले ही विधायकों से विकास कार्यों की निगरानी के लिए कहा हुआ है. घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि बैठक में विधायकों को अपने हलकों में जारी विकास के काम अगले 100 दिन में पूरा करने का रोड मैप दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि नई सरकार तेजी से काम कर रही है, विधायक भी उसमें सहयोग करेंगे.