रांची: लोकसभा चुनाव के वक्त जेएमएम से पाला बदलकर बीजेपी का दामन थामने वाली सोरेन परिवार की बड़ी बहु सीता सोरेन ने चंपाई सोरेन की नाराजगी को सही बताते हुए कहा है कि वह पूरी तरह से झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाराज हो चुके हैं और उनकी नाराजगी सही भी है क्योंकि जिस तरह से मुख्यमंत्री पद से उन्हें हटाया गया वह अमर्यादित था.
उनसे यहां तक भी नहीं पूछा गया कि विधायक दल के नेता को बदलने या बैठक बुलाने को लेकर ऐसे में उन्हें अचानक से मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया. उन्होंने अपने दर्द को साझा किया है. बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पर सीता सोरेन ने कहा कि यह उन्हें निर्णय लेना है.
युवा आक्रोश रैली में युवाओं को आने से रोका जा रहा है- सीता सोरेन
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीता सोरेन ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. युवा आक्रोश रैली में युवाओं को आने से रोका जा रहा है. लेकिन झारखंड के युवा मानने वाले नहीं हैं. हर हाल में ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान पहुंचने वाले हैं और सरकार से अपनी मांगों को रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
इधर, भारतीय जनता पार्टी के युवा आक्रोश रैली में पूरे राज्य भर से बड़ी संख्या में युवा रांची पहुंच रहे हैं. ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में जुटे युवा मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए कुछ देर में निकलेंगे.