चंबा: हिमाचल प्रदेश में निजी बस चालकों की मनमानी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ ऐसा ही मामला चंबा जिले से सामने आया है. जहां पहले कंडक्टर ने पहले ठूंस-ठूंसकर बस में यात्रियों का भर लिया और जब बस में जगह नहीं बची तो कई यात्रियों को बस के डिग्गी में सामान की तरह अंदर ठूंस दिया. यकीन न आए तो जरा इस घटना की वायरल वीडियो देख लीजिए. जिसको देखने के बाद आपका भी सिर चकरा जाएगा. यह वायरल वीडियो चंबा-साहू मार्ग का बताया जा रहा है.
चंबा जिले में पैसे के लालच में निजी बस कंडक्टर यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें चंबा-साहू मार्ग पर एक निजी बस में सवारी फुल होने के बाद कंडक्टर यात्रियों को बस की डिग्गी में बिठाता दिख रहा है. इतनी ही नहीं वायरल वीडियो कंडक्टर डिग्गी में बैठे यात्रियों से किराया वसूलता भी दिख रहा है.