हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहले बस में ठूंस-ठूंसकर भर लिए यात्री, फिर जगह नहीं बचने पर डिग्गी में बिठाया, VIDEO देख चकरा जाएगा आपका सिर! - Chamba Passengers In Bus Trunk - CHAMBA PASSENGERS IN BUS TRUNK

Chamba private bus Conductor filled passengers in bus trunk: चंबा जिले में एक निजी बस का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कंडक्टर बस फुल होने पर यात्रियों को डिग्गी में बिठाता दिख रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

कंडक्टर ने यात्रियों को बस डिग्गी में बिठाया
कंडक्टर ने यात्रियों को बस डिग्गी में बिठाया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 10:41 AM IST

Updated : Aug 12, 2024, 12:11 PM IST

बस फुल होने पर कंडक्टर ने यात्रियों को डिग्गी में ठूंसा (Etv Bharat)

चंबा: हिमाचल प्रदेश में निजी बस चालकों की मनमानी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ ऐसा ही मामला चंबा जिले से सामने आया है. जहां पहले कंडक्टर ने पहले ठूंस-ठूंसकर बस में यात्रियों का भर लिया और जब बस में जगह नहीं बची तो कई यात्रियों को बस के डिग्गी में सामान की तरह अंदर ठूंस दिया. यकीन न आए तो जरा इस घटना की वायरल वीडियो देख लीजिए. जिसको देखने के बाद आपका भी सिर चकरा जाएगा. यह वायरल वीडियो चंबा-साहू मार्ग का बताया जा रहा है.

चंबा जिले में पैसे के लालच में निजी बस कंडक्टर यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें चंबा-साहू मार्ग पर एक निजी बस में सवारी फुल होने के बाद कंडक्टर यात्रियों को बस की डिग्गी में बिठाता दिख रहा है. इतनी ही नहीं वायरल वीडियो कंडक्टर डिग्गी में बैठे यात्रियों से किराया वसूलता भी दिख रहा है.

वहीं, किसी व्यक्ति ने यात्रियों को बस डिग्गी में बिठाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसकी वजह से अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए बस का चालान भी काटा है. यात्रियों को बस डिग्गी में बिठाने का वीडियो पहली बार सोशल मीडिया में देखने को मिल रहा है.

वायरल वीडियो पर एसपी अभिषेक यादव ने कहा, "बस की डिग्गी में सवारियों को डालने का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने इस बस का चालान काटा है. साथ ही निजी बस ड्राइवर और कंडक्टर को हिदायत दी है कि वो इस तरह के कदम दोबारा ना उठाएं. वरना पुलिस इन मामलों में उचित कार्रवाई करेगी".

ये भी पढ़ें:उफनती खड्ड में फंस गए 7 लोग, जेसीबी की मदद से किया रेस्क्यू... देखें वीडियो

Last Updated : Aug 12, 2024, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details